Sanaya Irani Birthday: टीवी की दुनिया में सनाया ईरानी (Sanaya Irani) एक बड़ा नाम है। यह खूबसूरत अदाकारा आज 17 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी अदाकारी से लेकर खूबसूरती तक दर्शकों का दिल जीतने वाली सनाया का जन्म 17 सितंबर साल 1983 को मुंबई के पारसी परिवार में हुआ था। सनाया ने शुरूआती पढ़ाई मुंबई के ऊटी बोर्डिंग स्कूल में की। फिर सनाया ने सिडेनहैम कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की, इसी दौरान वे सिने जगत की तरफ बढ़ी।
दरअसल, सनाया ईरानी की मां चाहती थीं कि उनकी बेटी अपना करियर सिनेमा जगत में बनाए। सनाया की मां ने ही उन्हें मॉडलिंग और अभिनय करने के लिए प्रेरित किया। अपनी मां की जिद करने के बाद ही सनाया ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर अपना करियर अभिनय में आगे बढ़ाया। मां की जिद और चाहत का सम्मान करते हुए सनाया ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ते हुए मॉडलिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया।
बोमन ईरानी ने किया था सनाया का पहला पोर्टफोलियो
हैरानी की बात हैं कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) ने ही सनाया की मॉडलिंग का पहला पोर्टफोलियो शूट किया था। दरअसल, उस समय बोमन ईरानी करियर के शुरूआती दिनों में थे। उस समय वे इंडस्ट्री में एक फोटोग्राफर के तौर पर सक्रिय थे और बाद में वह अभिनय क्षेत्र में आये। इसके बाद सनाया को साल 2006 में आई सुपरहिट फिल्म ‘फना’ में काम करने का अवसर मिला। वह पहली बार बड़े पर्दे पर आमिर खान और काजोल के साथ अभिनय करती दिखाई दी थी। इसी फिल्म के साथ सनाया का फ़िल्मी करियर शुरु हुआ लेकिन वह अचानक से बड़े पर्दे से टीवी जगत में आ गई।
View this post on Instagram
फिल्म फना सनाया ईरानी (Sanaya Irani) ने ‘महबूबा’ नाम की काजोल की सहेली का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कई विज्ञापनों में काम किया। जिनमें वह अक्सर शाहरुख खान, सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर समेत कई बड़े सेलेब्स के साथ स्क्रीन पर दिखाई दी। इसके बाद उन्हें टीवी पर पहला ब्रेक साल 2007 में प्रसारित हुए सीरियल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से मिला। फिर सनाया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कई टीवी धारावाहिकों में काम करते-करते सनाया को अपना जीवनसाथी भी यही मिल गया। सनाया की मुलाकात टीवी शो ‘मिले जब हम तुम’ के सेट पर दिल्ली के मोहित सहगल से हुई। यही से दोनों के बीच एक ऐसा रिश्ता बना जो आज तक चल रहा हैं। यह रिश्ता पहले दोस्ती, प्यार और फिर शादी तक में बदल गया। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2016 में शादी की थी।
यह भी पढ़े: