डेविड बेकहम फुटबॉल की दुनिया का एक बड़ा नाम है। मैनचेस्टर यूनाईटेड, रियल मैड्रिड और एलए गैलेक्सी जैसे मशहूर फुटबॉल क्लब्स के लिए लिए खेल चुके डेविड बेकहम अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी काफी सुर्ख़ियों बटोरते है। 2 मई 1975 को लंदन में जन्मे डेविड को बचपन से ही फुटबॉल का शौक रहा है। यहां हम उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को आपके साथ साझा करेंगे। हमें उम्मीद है फुटबॉल के दीवानों को यह लेख जरूर पसंद आएगा।
डेविड बेकहम की लाइफ की दिलचस्प बातें
1. स्कूल समय में बेकहम का सबसे पसंददीदा विषय आर्ट हुआ करता था। महज 11 साल की उम्र में डेविड ने कोवेटेड बॉबी चार्लटन सॉकर स्कूल के नेशनल स्किल प्रतियोगिता में जीत की पताका फहराई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसी कड़ी में उन्हें बार्सिलोना जाने का अवसर मिला।
2. महज 16 साल की उम्र में डेविड ने स्कूल छोड़ दिया और मैनचेस्टर यूनाइटेड जूनियर के लिए फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया। करीब दो साल तक इस क्लब के लिए खेलने के बाद उन्हें 18 वर्ष की उम्र में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए बड़ा अवसर मिला। उन्हें पहली बार प्रो गेम खेलने का अवसर मिला।
सन 1997 में बने सर्वश्रेष्ठ यंग फुटबॉल प्लेयर
3. डेविड बैकहम की कड़ी मेहनत का ही परिणाम था कि, सन 1996 और 1997 में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दो बड़ी जीत हासिल की। डेविड को सन 1997 में साल का सर्वश्रेष्ठ यंग फुटबॉल प्लेयर भी चुना गया। इसके बाद सन 1998 में डेविड बेकहम को इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल किया गया।
4. इंग्लैंड के लिए विश्व कप खेलने के बाद डेविड के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 12.5 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। सन 1997 में डेविड अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चा में आये, जब उनके और पॉप स्टार विक्टोरिया के बीच अफेयर की खबरें सामने आई। दोनों कई बार एक साथ देखे भी गए।
2.2 मिलियन डॉलर में बिकी शादी की तस्वीरें
5. पॉश (पॉप स्टार विक्टोरिया) और बेक्स (डेविड बैकहम) की जोड़ी 4 जुलाई 1999 को शादी के बंधन में बंध गई। शादी में विक्टोरिया ने डायमंड क्राउन और डेविड ने आइवरी सूट पहना था। इस मौके पर क्लिक की गई सभी तस्वीरें काफी पॉपुलर हुई थी, जिन्हें 2.2 मिलियन डॉलर में ओके मैगज़ीन ने खरीदा।
6. सन 1999 में इस खूबसूरत कपल ने हर्टफोर्डशायर में 7.5 मिलियन यूरो की कीमत में एक शानदार घर खरीदा। साल 2002 में ‘वर्ल्ड रीनोन्ड फुटबॉल स्किल्स, बेंड इट लाइक बेकहम’ नाम से एक फिल्म बनाई गई, जिसमें डेविड बैकहम की जर्नी को बेहद शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया था।
गूगल में सबसे ज्यादा बार सर्च हुए डेविड बेकहम
7. साल 2003 और 2004 में डेविड बेकहम नाम के कीवर्ड को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया। वही साल 2003 में डेविड ने स्पोर्ट्स कंपनी एडीडास के साथ 160 मिलियन डॉलर की कीमत में लाइफ टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके बाद 10 साल के लिए उन्होंने पेप्सी के साथ भी कॉन्ट्रेक्ट किया।
8. बेकहम सिर्फ खेल ही नहीं समाज सेवा में भी तत्पर रहते है। साल 2005 में यूनीसेफ के स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़े और आज भी इसके साथ काम कर रहे है। इसी बीच वह कैंसर पीड़ित बच्चे रेबेका से मिले। जिसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने खुद के सिग्नेचर वाली रियल मैड्रिड की जर्सी उसे गिफ्ट की।
बेकहम के पूरे शरीर पर बने है करीब 20 टैटू
9. फुटबॉलर्स का टैटूज़ के प्रति शौक किसी से छिपा नहीं है। इस लिस्ट में बेकहम कैसे पीछे रह सकते थे। उनके शरीर पर कुल 20 टैटू बने है, जिसमें उनकी पत्नी विक्टोरिया, बेटे ब्रुकलिन जोसेफ, क्रूज़ डेविड, रोमियो जेम्स और उनकी बेटी हार्पर सहित सात लोगों के नाम उनकी गर्दन पर हिंदी भाषा में लिखें है।
10. एक समय ऐसा था जब देवी कई सालों तक लगातार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर्स में शुमार रहे। साल 2013 में उन्हें बेस्ट पेड प्लेयर इन द वर्ल्ड में शामिल किया गया। बेकहम के कमाई के सोर्सेज में अरमानी, बर्गर किंग, डाइट कोक और सैमसंग जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल रही है।
यह भी पढ़े: चीयरलीडर के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए थे लसिथ मलिंगा, शादी से पहले ससुर बने विलेन
यह भी पढ़े: पहली नजर में उम्मी पर दिल हार बैठे थे शाकिब अल हसन, काफी दिलचस्प है लवस्टोरी