CSK coach Stephen Fleming will not participate in IPL 2023 auction
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होने वाली है। इस नीलामी (IPL 2023 Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को अपने विदेशी सपोर्ट स्टाफ के बिना ही हिस्सा लेना होगा। सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) भी इस नीलामी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। दरअसल, नीलामी का आयोजन क्रिसमस (Christmas) के मौके पर किया जा रहा हैं। ऐसे में भारत में तो फिर भी इस त्यौहार पर इतनी व्यस्तता नहीं होती हैं लेकिन विदेशों में इस पर्व को बड़े हर्ष से मनाया जाता हैं। इसी वजह से यह समस्या खड़ी हो रही हैं।
भले ही चैन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) नीलामी में फिजिकल तौर पर उपस्तिथ नहीं होंगे। लेकिन उनके पास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहने का विकल्प मौजूद हैं। उनके अलावा भी लीग से जुड़े कई विदेशी लोग इस नीलामी में इसी जरिये जुडने वाले हैं।
सीएसके (CSK) टीम के CEO काशी विश्वनाथन ने बताया,
“स्टीफन फ्लेमिंग नीलामी में हमें ज्वाइन नहीं करेंगे. क्रिसमस की तैयारियों के चलते हमारे कोई भी विदेशी स्टॉफ नीलामी के लिए कोच्चि में मौजूद नहीं होंगे. वे सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ज्वाइन करने वाले हैं.”
नीलामी तारीख बढ़ाना चाहती थी टीमें
आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से नीलामी की तारीखें बढ़ाने का अनुरोध किया था। लेकिन बोर्ड ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया। हालांकि, बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प जरूर प्रदान कर दिया। इससे पहले तक फ्रेंचाइजियों के पास सिर्फ कॉल के जरिये विदेशी स्टाफ से जुडने का विकल्प था। आईपीएल 2023 के संस्करण के लिए पहली बार वीडियो के जरिए स्टाफ को जुड़ने का विकल्प दिया गया हैं।
136 विदेशी प्लेयर नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट
23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से 405 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी गई हैं। वहीं, 136 विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सभी टीमों को मिलाकर कुल 87 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा।