Cricketers Born on January 13: क्रिकेट की दुनिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज 13 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते है। उस लिस्ट में से चुनिंदा क्रिकेटरों के बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं। इस लेख में हम विश्व क्रिकेट में अपनी इंटरनेशनल लेवल की छाप बना चुके चार क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में पाकिस्तान के कामरान अकमल (Kamran Akmal), जिम्बाब्बे के गैरी ब्रेंट (gary brent), इंडीज के जर्मेन लॉसन (Jermaine Lawson) और गेविन टोंग (Gavin Tonge) की बात करेंगे। ये चारों ही क्रिकेकटर 13 जनवरी को जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। चलिए आज के खास अवसर पर जानते है इन चारों के बारे में…
कामरान अकमल
(Kamran Akmal)
13 जनवरी 1982 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे कामरान अकमल विकेटकीपर बल्लेबाज है। वह आज अपने जीवन के 41 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। साल 2002 से लेकर 2017 के बीच में उन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 53 टेस्ट में 2648 रन (6 शतक, 12 अर्धशतक-372 चौके, 14 छक्के), 157 वनडे में 3236 रन (5 शतक, 10 अर्धशतक-378 चौके, 37 छक्के) और 58 टी-20 में 987 रन (5 अर्धशतक-100 चौके और 31 छक्के) बनाए। कामरान के नाम बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्रमशः टेस्ट में नाबाद 158 रन, वनडे में 124 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 73 रन रहा हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज कामरान आईपीएल भी खेल चुके है, जिसमें उनके नाम 6 मैचों में कुल 128 रन (1 अर्धशतक(53*)-13 चौके, 8 छक्के) दर्ज है।
बात करें विकेटकीपिंग की तो कामरान ने इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट में 184 कैच-1 रन आउट और 22 स्टंपिंग की है। वही वनडे में 157 कैच-9 रन आउट और 31 स्टंपिंग की है। इसके अलावा टी-20 में कामरान के नाम 28 कैच-5 रन आउट और 32 स्टंपिंग दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल में 5 कैच और 4 स्टंपिंग की हैं।
गैरी ब्रेंट
(gary brent)
गैरी ब्रेंट (gary brent) जिम्बाब्वे के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। ब्रेंट एक मध्यम गति के इनस्विंग तेज गेंदबाज है। उनके नाम जिम्बाब्वे के लिए 4 टेस्ट में 7 विकेट, 70 वनडे में 75 विकेट और 3 टी-20 में 4 विकेट चटकाने की उपलब्धि दर्ज हैं। वह 1996 से 2008 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रीय रहे। 13 जनवरी 1976 को जन्मे गैरी ब्रेंट आज अपने जीवन के 47 वर्ष पूरे कर रहे हैं। उनके नाम टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन पर 3 विकेट, वनडे में 22 रन पर 4 विकेट और टी-20 में 19 रन पर 2 विकेट हैं। फील्डिंग के दौरान उनके नाम तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 1, 20 और 2 कैच दर्ज हैं।
जर्मेन लॉसन
(Jermaine Lawson)
13 जनवरी 1982 को जन्मे जर्मेन लॉसन वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर है। वह आज अपने जीवन के 41 वर्ष पूरे कर रहे है। साल 2001 से 2005 के बीच वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने इंडीज के लिए 13 टेस्ट और 13 ही वनडे मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने क्रमशः 51 और 17 विकेट हासिल किये। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे जर्मेन लॉसन (Jermaine Lawson) के नाम टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा दर्ज हैं। वह ऐसा करने वाले स समय इंडीज के चौथे क्रिकेटर बने थे। उनके नाम फील्डिंग में इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट में 3 कैच दर्ज हैं। वही वनडे में फील्डिंग में उनके नाम कोई उपलब्धि नहीं है।
गेविन टोंग
(Gavin Tonge)
13 जनवरी 1983 को जन्मे गेविन टोंग (Gavin Tonge) वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर हैं। उनका इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रहा है। वह सिर्फ साल 2009 में इंडीज टीम का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने 1 टेस्ट, 5 वनडे और 1 ही टी-20 मुकाबला खेला। जिसमें उनके नाम क्रमशः 1, 5 और 1 विकेट दर्ज हुआ।
यह भी पढ़े: Happy Birthday Richie Richardson & Paul Wilson-जन्मदिन मुबारक हो। Cricketers Born 12 January