Cricketers Born on 1 January: एक तरह पूरी नववर्ष 2023 के स्वागत जश्न में डूबी है। वही दूसरी तरफ क्रिकेट जगत के तीन क्रिकेटर्स अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। इन तीन में बांग्लादेश के रुबेल हुसैन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और वेस्टइंडीज़ के नदीम अल्लेने का नाम शामिल हैं। रुबेल और मोहम्मद नबी तो अपने-अपने देश की टीमों के लिए इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके है। लेकिन नदीम अल्लेने को अभी तक इंडीज के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ हैं।
रुबेल हुसैन
(Rubel Hossain)
बांग्लादेशी क्रिकेटर ‘मोहम्मद रुबेल हुसैन’ का जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ। वह जीवन के 33 वर्ष पूरे कर रहे है। बांग्लादेश के लिए 24 टेस्ट, 83 वनडे और 16 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में वे खेले। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में टीम के लिए टेस्ट में 32, वनडे में 107 और टी-20 में 17 विकेट हासिल किये। कुछ विवादों में घसीटे जाने के बाद से ही उनका करियर खत्म हो गया। साल 2018 में वह अंतिम इंटरनेशनल खेले थे।
मोहम्मद नबी
(Mohammad Nabi)
ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान हैं। वह आज भी क्रिकेट में सक्रिय हैं। नबी आज जीवन के 39वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम सबसे तेज पचास रन बनाने वाले पहले अफगानी होने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अभी तक 3 टेस्ट (33 रन बल्ले से, गेंद से 8 विकेट), 136 वनडे (2968 रन बल्ले से, गेंद से 144 विकेट) और 104 टी-20 (1686 रन बल्ले से, गेंद से 84 विकेट) मुकाबले खेले हैं।
नदीम अल्लेने
(Kadeem Alleyne)
नदीम अल्लेने एक बारबेडियन क्रिकेटर हैं। अगस्त 2021 में कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए सेंट लूसिया किंग्स की टीम में शामिल किया गया था। नामित लीग में सेंट लूसिया किंग्स के लिए 9 सितंबर 2021 को अपना टी-20 डेब्यू किया। 1 जनवरी 2021 को जन्मे नदीम अल्लेने आज अपने जीवन के 21 वर्ष पूरे कर रहे हैं। क्रिकेट मैदान पर वह एक गेंदबाज की भूमिका में होते हैं। फिलहाल कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल सके हैं।