मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं। वह अपनी टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। आज हेनरिक्स का 36वां जन्मदिवस हैं। 1 फरवरी 1987 को पुर्तगाल के फंचल में जन्मे मोइसेस हेनरिक्स दाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज है। 6 फीट 2 इंच के हेनरिक्स साल 2009 से लेकर 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहे। वही, आईपीएल में भी मोइसेस कई फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस लीग में केकेआर, दिल्ली डेयरडेविल्स, आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए कई मैचों में क्रिकेट खेला हैं।
मोइसेस हेनरिक्स अंडर-19 करियर
(Moises Henriques Under-19 Career)
महज 16 साल की उम्र में मोइसेस हेनरिक्स को बांग्लादेश में आयोजित 2004 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 11 विकेट लिए और कुल 95 रन बनाये। इसके बाद सितंबर 2005 में हेनरिक्स को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुना गया था। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया हार गया था। लेकिन हेनरिक्स ने इस सीरीज में 44.00 की औसत से 132 रन बनाये और 8 विकेट चटकाए।
हेनरिक्स को श्रीलंका में 2006 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने सेमी-फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खुद 37.50 की औसत से 150 रन बनाये और 5 मैचों में 10.52 की औसत से 16 विकेट लेकर विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। मोइसेस हेनरिक्स ने ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने अंडर-19 करियर में 15.08 की औसत से 35 विकेट चटकाए और 31.41 की औसत से 377 रन बनाए। वह अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप इतिहास में 27 स्केल के साथ ग्रेग थॉम्पसन के साथ संयुक्त अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।
मोइसेस हेनरिक्स का इंटरनेशनल करियर
(International career of Moises Henriques)
ऑलराउंडर प्लेयर मोइसेस हेनरिक्स ने 15 फरवरी 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें 31 अक्टूबर 2009 को भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। अंत में उन्होंने 22 फरवरी 2013 को भारत के खिलाफ ही टेस्ट करियर भी शुरू किया। हालांकि हेनरिक्स मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इस लंबे करियर में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। उनका अंतिम टेस्ट 13 अगस्त 2016 को श्रीलंका के खिलाफ, अंतिम वनडे 26 जुलाई 2021 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ और अंतिम टी-20 9 अगस्त 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला। मोइसेस हेनरिक्स क्रिकेट के मैदान पर 21 नंबर की प्रिंट की गई जर्सी पहनकर खेलते है।
36 वर्षीय इस प्लेयर ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 4 टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी-20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 2 अर्धशतक, 12 छक्कों और 2 चौको की मदद से कुल 164 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 81 रन का रहा।
वही गेंदबाजी में उन्होंने 330 गेंदे फेंकते हुए 12 मेडन ओवर समेत 2.98 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किये और सिर्फ 2 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। उनका बेस्ट 48 पर 1 रहा।
16 वनडे में हेनरिक्स ने 10 चौकों की मदद से 117 रन बनाये, जिसमें उनका बेस्ट 22 रन रहा। वही गेंदबाजी में उनके नाम 1 मेडन ओवर समेत 8 विकेट दर्ज हुए। यहां उनका बेस्ट फिगर 32 रन पर 3 विकेट रहा। बात करें टी-20 करियर की तो मोइसेस हेनरिक्स ने 24 मुकाबलों में बल्ले से 2 अर्धशतक-17 चौके और 15 छक्के लगाते हुए कुल 355 रन जोड़े। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 62 रन का रहा। वही गेंदबाजी में उन्होंने 24 मैचों की 10 पारियों में 138 गेंदे फेंकते हुए 7 विकेट हासिल किये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन पर 3 विकेट रहा। इंटरनेशनल करियर में मोइसेस हेनरिक्स ने फील्डिंग में भी औसत प्रदर्शन किया। उनके नाम टेस्ट में 1 कैच, वनडे में 6 कैच-1 रन आउट और टी-20 में भी 6 कैच-1 रन आउट दर्ज हुआ।
मोइसेस हेनरिक्स का आईपीएल करियर
(IPL career of Moises Henriques)
मोइसेस ने साल 2009 के सीजन में आईपीएल डेब्यू किया। इसके बाद से लेकर साल 2021 तक के सीजन तक वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने रहे। इस दौरान उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 62 मैच खेले। जिसमें वह बल्लेबाजी के दौरान 18 बार नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 27.78 की औसत और 126.90 की स्ट्राइक रेट से कुल 1000 रन बनाये। जिसमें 5 अर्धशतक-87 चौके और 28 छक्के निकले। उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 74 रन का रहा। आठ साल के अपने आईपीएल करियर में मोइसेस हेनरिक्स ने 62 मैचों में 950 गेंदे फेंकी और 1289 रन खर्च किये। उन्होंने 30.69 की औसत, 22.62 की स्ट्राइक रेट और 8.14 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 42 विकेट हासिल किये। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन पर 3 विकेट रहा।
मोइसेस हेनरिक्स का डोमेस्टिक करियर
(Domestic career of Moises Henriques)
कंगारु ऑलराउडर ने 114 प्रथम श्रेणी मैचों में 36.12 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6,105 रन अपने खाते में दर्ज किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 25 अर्धशतक निकले। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 265 रन का रहा। वही गेंदबाजी में मोइसेस हेनरिक्स ने 7,119 गेंदे फेंकते हुए 31.01 की औसत से गेंदबाजी की और 119 विकेट अपने खाते में दर्ज किये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन पर 5 विकेट रहा। प्रतहम श्रेणी मैचों में उनके नाम कुल 49 कैच भी दर्ज हुए है।
मोइसेस हेनरिक्स की पर्सनल लाइफ
(Personal life of Moises Henriques)
मोइसेस हेनरिक्स पुर्तगाल के पूर्व पेशेवर फुटबॉलर अलवारो के बेटे हैं। उन्होंने 2004 में एंडेवर स्पोर्ट्स हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस दौरान हाई स्कूल में भाग लेने के दौरान उन्होंने अंडर 17 और अंडर 19 स्तर पर न्यू साउथ वेल्स और ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला। साल 2004 में वह पहली रेक्सोना ऑस्ट्रेलियन यूथ क्रिकेट स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बने। जोकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग द्वारा समर्थित एक पहल थी। साल 2018 में हेनरिक्स ने खुलासा किया कि वह अवसाद से पीड़ित थे और उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया।
11 अगस्त 2018 को मोइसेस हेनरिक्स ने क्रिस्टा थॉमस (Krista Thomas) नाम की लड़की से शादी की। क्रिस्टा पेशे से रेडियो न्यूज़ प्रेसेंटेटर हैं। दोनों की शादी ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड में स्तिथ नेवेल बीच पर हुई। शादी से पहले यह कपल लंबे समय तक रिश्ते में रहा था। दोनों के शादी से एक बेटा हैं।