Cricket Asia Cup Record Full List: एशिया कप क्रिकेट के इतिहास के बड़े टूर्नामेंट्स में एक हैं। इसका आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद के द्वारा किया जाता है। अभी तक इसके आयोजन का कोई नियमित अंतराल नहीं देखा गया है। यानी कि कभी यह टूर्नामेंट दो साल के अंतराल में होता हैं और कभी यह लगातार हर साल आयोजित किया गया। लेकिन जब 1983 में एशियाई क्रिकेट परिषद की स्थापना हुई तो एशिया कप के आयोजन को हर दो साल के अंतराल में आयोजित करवाने का निश्चय किया गया था। हालांकि आज भी नियम कायम हैं। लेकिन बीच-बीच में कोई न कोई परिस्तिथि के चलते आयोजन में लेट-लतीफी हुई और टूर्नामेंट के आयोजन का अंतराल बिगड़ गया। एशिया की टॉप क्रिकेट टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हैं।
भारतीय टीम 7 खिताब (6 वनडे और एक टी-20) इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम हैं। वही दूसरे नंबर पर छह खिताब (5 वनडे और एक टी-20) के साथ श्री लंका दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर दो खिताब (2 वनडे) के साथ पाकिस्तान की टीम हैं। वही टूर्नामेंट के इतिहास में भाग ले चुकी अन्य टीमें बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई और नेपाल ने कोई खिताब हासिल नहीं किया है। 1984 से लेकर 2022 तक एशिया कप के कुल 15 संस्करण खेले जा चुके है और अब 16वां संस्करण 2023 में खेला जाना हैं। 15 साल के लंबे इतिहास में कई रिकॉर्ड्स स्थापित हुए है। चलिए एक नजर ऐसे ही रिकॉर्ड पर-
Also Read: How To Watch Asia Cup 2023 Live Streaming Free
Cricket Asia Cup Record Full List
सबसे अधिक एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम कौनसी है?
– भारत (7 खिताब)
एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन हैं?
-सनथ जयसूर्या (श्रीलंका-1220 रन) (वनडे फॉर्मेट में)
-विराट कोहली (भारत-429 रन) (टी-20 फॉर्मेट में)
एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन हैं?
-मुथैया मुरलीधरन (श्री लंका-30 विकेट) (वनडे फॉर्मेट में)
-भुवनेश्वर कुमार (भारत-13 विकेट) (टी-20 फॉर्मेट में)
एशिया कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर किस बल्लेबाज के नाम दर्ज हैं?
-विराट कोहली (भारत-183 रन बनाम पाकिस्तान) (वनडे फॉर्मेट में)
-विराट कोहली (भारत-122* रन बनाम अफगानिस्तान) (टी-20 फॉर्मेट में)
एशिया कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक रन किस बल्लेबाज के नाम है?
–
यह भी पढ़े:
Asia Cup 2023 के लिए क्या है फॉर्मेट और नियम, पढ़िए सभी मैचों का शेड्यूल और टीम स्क्वाड
How To Watch Asian Games 2023 Live Streaming Free, Date, Venue, Schedule