प्र 1 DFD बनाने के लिए निम्न में से किस नियम का पालन नहीं किया जाता है –
(अ) सरल रेखा एक – दूसरे को न काटे
(ब) वृतो या वर्गो को नाम दिया होना चाहिए
(स) दो Dataflow वर्ग या वृत समान नाम के हो सकते है
(द) Dispose हुए data flow में सतुंलन चाहिए
प्र 2 यदि एक ही बिंदु पर अनेक घटनाएँ इकठ्ठी होती है, तब analyst data परिवर्तन (वृत) को… कर सकता है –
(अ) Update (ब) Decompose
(स) Complete (द) Build
प्र 3 DFD में किन information को नहीं बदलना चाहिए –
(अ) रिकॉर्ड संख्या (ब) Password
(स) Validation की आवश्यकता
(द) उपरोक्त सभी
प्र 4 Data के element के समहू को क्या खा जाता है –
(अ) Data Flow (ब) Data Structure
(स) Data Store (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र 5 जो data structure में data को चलायमान दर्शाते है, क्या कहलाते है –
(अ) Data structure (ब) Data element
(स) Data flow (द) Data store
प्र 6 जो element data structure में data को स्थिर अवस्था में दर्शाते है …… कहलाते है –
(अ) Data element (ब) Data Structure
(स) Data Flow (द) Data Store
प्र 7 Data की सबसे छोटी Unit जिसे पुनः विभाजित नहीं किया जा सकता है –
(अ) Data Structure (ब) Data Element
(स) Data Flow (द) Data Store
प्र 8 एक ऐसा program जो Coupling व Cohesion के मापदण्डों को पूरा करता है –
(अ) Hierarchy chart (ब) Called
(स) Calling (द) Module
प्र 9 HIPO का पूरा नाम क्या है –
(अ) Hierarchy input process output
(ब) Hierarchy input plus output
(स) Hierarchy plus input process output
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र 10 Hierarchy chart और IPO chart का समहू क्या कहलाता है ?
(अ) HIPO (ब) HIIPO
(स) IPOH (द) Hie IPO