प्र 1 किस प्रकार की Sorting में पहले सबसे छोटी संख्या को पहले element के साथ exchange किया जाता है –
(अ) selection sort (ब) bubble sort (स) insertion sort (द) shell sort
प्र 2 एक प्रकार के दो data structure के elements को जोड़कर नया data structure बनाना कहलाता है –
(अ) Sorting (ब) Merging (स) Traversing (द) Insertion
प्र 3 Algorithm क्या है। के संबन्ध को कौन – सा कथन सत्य है –
(अ) केवल कथन I सही (ब) कथन I व कथन II सही (स) केवल कथन II सही (द) कथन I व कथन II गलत
प्र 4 Algorithm होता है –
(अ) एक पूरा program (ब) इसे flow chart या pseudo code का उपयोग कर व्यक्त किया जाता है।
(स) Set of instruction होता है (द) B व C दोनों
प्र 5 Performance के आधार परAlgorithm का प्रकार है –
(अ) Data Complexity (ब) Time Complexity (स) Memory Complexity (द) Search Complexity
प्र 6 एक SAlgorithm का प्रदर्शन किस गुण के आधार पर मापा जाता है –
(अ) Space Complexity (ब) Time Complexity (स) Both A and B (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 7 Space complexity की आवश्यकता कब होती है –
(अ) जब memory बहुत ज्यादा हो। (ब) जब multiple user के लिए limited memory उपलब्ध हो।
(स) जब memory अधिक व user कम हो। (द) Program execution में समय बचाने के लिए।
प्र 8 Constant तथा variable के मानो को store करने के लिए आवश्यक space खा जाता है –
(अ) Instruction space (ब) Data space (स) Linklist space (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र 9 एक Algorithm को निम्न में से किस घटक के लिए memory की आवश्यकता होती है –
(अ) Instrution space (ब) Data space (स) A and B (द) None of these
प्र 10 सबसे खराब case complexity कौन – सी है –
(अ) Best case (ब) Average case (स) Worst case (द) None of above