प्र 1 कंप्यूटर में सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है –
(अ) स्कैनर (ब) की -बोर्ड
(स) पंच कार्ड (द) वी, डी, यू
प्र 2 कंप्यूटर का प्राथमिक इनपुट डिवाइस किसे मन गया है –
(अ) keyboard (ब) Mouse
(स) Joystick (द) (A) व (B) दोनों
प्र 3 कम्प्यूटर में प्रयुक्त इनपुट डिवाइस की-बोर्ड के सम्बन्ध में सत्य कथन है –
(अ) की -बोर्ड पेरिफेरल ऑनलाइन इनपुट डिवाइस है।
(ब) की -बोर्ड कम्प्यूटर का स्टेंडर्ड इनपुट डिवाइस मन गया है।
(स) की-बोर्ड का अविष्कार 1868 में हुआ।
(द) उपरोक्त सभी
प्र 4 की बोर्ड किस सिद्धांत पर कार्य करता है –
(अ) GUI (ब) CUI
(स) MUI (द) उपरोक्त सभी
प्र 5 A Keyboard is used ……… कीबोर्ड प्रयोग किया जाता है –
(अ) to enter text and numbers and send commands to the computer /शब्द और संख्या डालने और कंप्यूटर को कमांड देने के लिए
(ब) to create new keys to use with your computer / आपके कंप्यूटर के साथ प्रयोग करने के लिए नयी कुंजी बनाने के लिए
(स) to open the computer / कंप्यूटर खोलने के लिए
(द) for all of these / इनमे से सभी के लिए
प्र 6 की बोर्ड का प्रकार है …… type of keyboard is –
(अ) सीरियल की बोर्ड / serial keyboard
(ब) पैरेलल की बोर्ड / parallel keyboard
(स) (A) और (B) दोनों /both (A) and (B)
(द)इनमे से कोई नहीं / None of these
प्र 7 parallel ports usually are not used to connect …….. पैरेलल पोर्ट समान्यतः …….. को कनेक्ट करने हेतु प्रयुक्त नहीं किये जाते है।
(अ) modem / मॉडेम (ब) scanner / स्कैनर
(स) printer / प्रिंटर (द) CD writer / सीडी राइटर
प्र 8 A combination of the keyboard and the visual display unit is called a ……… / की – बोर्ड और विजुअल डिस्प्ले यूनिट के संयोजन को …….. कहा है ?
(अ) mouse (ब) port
(स) terminal (द) cable
प्र 9 की बोर्ड का जनक किसे कहा जाता है ?
(अ) जॉन सिल्वा (ब) क्रिस्टोफर लॉथम सॉल्स
(स) जेम्स गॉस्लिंग (द) रे टामलिशन
प्र 10 निम्न में से कौनसा इनपुट डिवाइस अक्कू टिंग (अकाउंटिंग) हेतु एक अकाउंटेंट द्वारा सर्वाधिक प्रयोक्त किया जायेगे ?
(अ) Mouse (ब) keyboard
(स) joystick (द)OMR