प्र 1 निम्नलिखित में से कोनसा स्केनर का इनपुट डिवाइस के रूप में प्रमुख कार्य निम्न कार्य नहीं है –
(अ) छपे हुए डेटा (हार्ड कॉपी) को डिजिटल रूप में बदलना।
(ब) डिजिटल डाटा को हार्ड कॉपी में बदलना।
(स) भौतिक रूप से विधमान डॉक्यमेंट, फोटो, आकृति आदि को सॉफ्टकॉपी में बदलना
(द) किसी भौतिक चित्र,. फोटो, आकृति को डिजिटल रूप में बदलना।
प्र 2 वो कौन – सा उपकरण है जो एक भौतिक छवि को डिजिटल में प्रमुख देता है ?
(अ) Scanner (ब) Image converter
(स) printer (द) Recorder
प्र 3 इनमे से कौन – सी इनपुट डिवाइस है ?
(अ) प्रिंटर (ब) हेडफोन
(स) मॉनिटर (द) स्कैनर
पी 4 किसी छपे हुए चित्र या टेक्स्ट की डिजिटल रूप में तथा डिजिटल चित्र या टेक्स्ट को छपे हुए रूप में लाने के लिए प्रयुक्त उपकरण क्रमश : है –
(अ) स्कैनर व प्रिंटर (ब) प्रिंटर व स्केनर
(स) प्लॉटर व प्रिंटर (द) प्रिंटर व प्लॉटर
प्र 5 निम्नलिखित में से किस प्रकार का स्केनर अक्षरों का प्रकाश की मदद से पढ़ता है ?
(अ) ऑप्टिकल बारकोड रिकग्रीशन (ब) ऑप्टिकल मार्फ रिकग्रीशन
(स) ऑप्टिकल करैक्टर रिकग्रीशन (द) मैग्रेटिक इंक करैक्टर रिकग्रीशन
प्र 6 निम्नलिखित में से कौन एक पॉइंटिंग इनपुट डिवाइस नहीं है –
(अ) ट्रैक बॉल (ब) जॉयस्टिक
(स) डिजिटाइजिंग टैबलेट (द) स्कैनर
प्र 7 निम्नलिखित में से क्या हस्तलिखित या मुद्रित अवतरण को डिजिटल इमेज बनाकर मैमोरी में स्टोर करता है ?
(अ) प्रिंटर (ब) लेजर बीम
(स) स्कैनर (द) टचपैड
प्र 8 . . . . . . . का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने एवं मैमोरी में स्टोर करने हेतु किया जाता है।
(अ) प्रिंटर (ब) लेजर बीम
(स) स्कैनर (द) टचपैड
प्र 9 निम्न में से कौन – सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(अ) प्लॉटर (ब) स्पीकर
(स) प्रिंटर (द) स्कैनर
प्र 10 निम्न में से कौन – सा एक, निवेश युति का उदाहरण है ?
(अ) प्रिंटर (ब) स्कैनर
(स) स्पीकर (द) प्रोजेक्ट