प्र 1 एक c ++ प्रोग्राम की संरचना में कौनसा अनुभाग होता है ?
(अ ) क्लास की घोषणा (ब) मेम्बर फंक्शन की परिभाषा
(स ) main () फंक्शन (द ) उपरोक्त सभी
प्र 2 एक लाइन को कमेन्ट करने के लिए किस चिन्ह प्रयोग किया जाता है।
(अ ) \\ (ब ) //
(स ) ।। (द ) !!
प्र 3 प्रीप्रोसेसर डाइरेक्टिव स्टेटमेंट से पहले किस चिन्ह प्रयोग किया जाता है।
(अ ) $ (ब ) #
(स ) & (द ) *
प्र 4 c ++ प्रोग्राम की कम्पाइलिंग व लिकिंग के लिए किस कमांड का प्रयोगकिया जाता है ?
(अ ) g++ (ब )a++
(स) y++ (द) z++
प्र 5 इनमे से कोनसा एक टोकन है ?
(अ) कीवर्ड (ब)आइडेंटीफायर
(स) ऑपरेटर (द) उपरोक्त सभी
प्र 6 इनमे से कोनसा एक एक बेसिक डेटा टाइप नहीं है ?
(अ) in (ब) char
(स) float (द) class
प्र 7 इनमें से कौनसा ऑपरेटर इसके दायी तरफ के वेरिएबल के कन्टेन्ट को आउटपुट स्क्रीन पर प्रिन्ट करता है ?
(अ) << (ब)>>
(स) :: (द) &
प्र 8 इनमे से कौनसा ऑपरेटर प्रयाप्त मात्रा में डाटा ओब्जेक्ट को मैमोरी प्रदान करता है ?
(अ) insertion ऑपरेटर (ब) Extraction ऑपरेटर
(स) new ऑपरेटर (द) delete ऑपरेटर
प्र 9 एक्सप्रेशन्स a=(b =20 )+5 में वेरिएबल “a ” का क्या मान होगा ?
(अ) 20 (ब) 25
(स) 5 (द) 30
प्र 10 इनमे से कोनसा शार्ट हैंड असाइनमेंट ऑपरेटर है ?
(अ) += (ब) -=
(स) *= (द) उपरोक्त सभी