Microsoft Excel
प्र 1 एम. एस. एक्सेल को किस नाम से जाना जाता है ?
(अ) Word processing program
(ब) Spreadsheet program
(स) Document program
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र 2 Microsoft Office का एक भाग जो एकाउटिंग (Accounting) में सर्वाधिक प्रयुक्त होता है ?
(अ) MS Word (ब) MS Excel
(स) MS Power Point (द) All of the above
प्र 3 एम. एस. एक्सेल 2010 का उपयोग विभन्न प्रकार की सामान्य एवं जटिल ….. हेतु किया जाता है।
(अ) प्रेजटेशन (ब) मैनुपुलेशन
(स) गणनाओं (द) एक्स्प्रेशन
प्र 4 … एक प्राथमिक दस्तावेज है जो डाटा को स्टोर करने एवं कार्य करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसमें पक्तियों और स्तंभो के रूप में सेल व्यवस्थित किया जाता है।
(अ) वर्कबुक (ब) वर्क स्पेस
(स) स्प्रेडशीट (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र 5 किस प्रकार का सॉफ्टवेयर लेखाकार के वर्कशीट जैसा होता है ?
(अ) वर्ड प्रोसेसिंग (ब) डाटाबेस
(स) स्प्रेडशीट (द) फाइल मैनेजर
प्र 6 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बनने वाली शीट क्या कहलाती है ?
(अ) Spread Sheet (स्प्रेड शीट)
(ब) Folder Sheet (फोल्डर शीट)
(स) Document Sheet (डॉक्यूमेंट शीट)
(द) Work Sheet (वर्क शीट)
प्र 7 निम्न में से कौनसा एक स्प्रेडशीट का प्रकार है ?
(अ) Lotus 1- 2 – 3 (ब) MS Excel
(स) Soft Calc (द) All of these
प्र 8 सबसे पुराना स्प्रेडशीट पैकेज निम्न में से कौन सा है ?
(अ) स्टार काल (ब) लोटस 1, 2, 3
(स) एक्सेल (द) विजी काल
प्र 9 एक स्प्रेडशीट …. से मिलकर बनी होती है –
(अ) केवल रो (Row) (ब) केवल कॉलम (Colum)
(स) रो और कॉलम दोनों से (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र 10 किसी भी सुचना या आकड़ो को सरलता से पठनीय बनाने हेतु …. का उपयोग कर रॉ एवं कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है ?
(अ) शीट (ब) पैराग्राफ
(स) बॉक्स (द) डॉक्यूमेंट