प्र1 इनमे से कोनसा हार्डवेयर डिवाइस नहीं है ?
(अ) हार्ड डिस्क
(ब) ब्राउज़र (Browser)
(स) माउस
(द) रेम (RAM)
प्र2 MP3 क्या है ?
(अ) एक माउस
(ब) एक विडियो प्रारूप
(स) एक ध्वनि प्रारूप
(द) दोनों विकल्प (A) और (B) सही है
प्र3 डी बी एम एस (DBMS) में ACID गुण होता है, ACID का पूर्ण रूप है ?
(अ) ऑटो क्रिएटेड इंडेक्स (Auto Created Index)
(ब) अटोमिसिटी (Atomicity), कंसिस्टेंसी (Consistency), आइसोलेशन(Isolation) और डुरेबिलिटी(Durability)
(स) ऑटो कंसिस्टेंस आइडेंटिटी (All Consistent Identification)
(द) ऑल कंसिस्टेंस आइडेंटिटी (All Consistent Identity)
प्र4 निम्न में से कोण दुर्भावनापूर्ण (malicious) प्रकृति का है ?
(अ) वर्म (Worm)
(ब) उपरोक्त सभी प्रकृति दुर्भावनापूर्ण (malicious)
(स) ट्रोजन हॉर्स (Trojan Horse)
(द) वाइरस (Virus)
प्र5 निम्न में से कोण सा व्यक्तिगत जानकारी प्रबंधक के रूप में जाना जाता है ?
(अ) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(ब) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
(स) माइक्रोसॉफ्ट आउटपुट
(द)माइक्रोसॉफ्ट एक्ससेस
प्र6 ……… को इंटरनेट डोमेन नाम से प्रोटोकॉल पता में अनुवाद करने के लिए प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए डोमेन नाम www.vmou.ac.in काइंटरनेट प्रोटोकॉल पता 198.105.24.32 में अनुवाद हो सकता है ?
(अ) डी एन एस (डोमेन नमे सिस्टम)
(ब) वी पि एन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)
(स) डी वी डी (DVD)
(द) सी डी (CD)
प्र7 निम्न में से कोन -सा रिलेशनशिप(relationship) मन्ये नहीं है ?
(अ) 1:1,1:N
(ब) N:1,N:N
(स) 0:1,0:N
(द) उपरोक्त सभी मन्ये नहीं है
प्र8 मन लीजिये की “ड्राइव का नाम है ; “Folder1” ड्राइव C पर उच्च – स्तरिय फोंल्डर है ; “Folder2” “Folder1” में सबफोंल्डर हैं तो “Folder2” में उपिस्थितफाइल “test.jpg” के लिए मन्ये फाइल पथ है ?
(अ) C:\Folder2\Folder2\test.jpg
(ब) C:\Folder1\Folder2\test.jpg
(स) C:\test\Folder1\Folder2.jpg
(द) C:\test\Folder2\Folder1.jpg
प्र9 जी पी एस (GPS) का पूर्ण रूप क्या है ?
(अ) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
(ब) ज्योग्राफिकल पोजीशन सिस्टम
(स) जनरल पब्लिक सर्विस
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र10 निम्न में से कोण जी यु आई (GUI) समर्थित ऑपरेटिंग सिस्टम का उदारहण नहीं है ?
(अ) यूनिक्स
(ब) मैक ओ एस (Mac OS)
(स) विन्डोज़ 10 (Window10)
(द) दोनों विकल्प (A) और (B) सही नहीं है