प्र 1 एम.एस. वर्ड के किस व्यू में हैडर और फुटर दीखते है ?
(अ) नॉर्मल व्यू (ब) वेब लेआउट
(स) प्रिंट लेआउट व्यू (द) ड्राफ्ट व्यू
प्र 2 निम्नलिखित में से कौनसा MS Word 2010 में डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट व्यू होता है –
(अ) Web Layout (ब) Normal
(स) Outline (द) Print Layout
प्र 3 MS Word डॉक्यूमेंट में कार्य क्षेत्र के मापन के लिए किस बार का उपयोग किया जाता है ?
(अ) रूलर बार (ब) मेन्यू बार
(स) टास्क बार (द) टाइलर बार
प्र 4 मेक्रो क्या है ?
(अ) छोटे ऐड – ऑन प्रोग्राम जो आपको उनकी आवश्यकता पड़ने पर बाद में स्थापित किये जाते है।
(ब) उच्च लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म
(स) निम्न लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म
(द) VBA का प्रयोग करके पुनरावर्तीय कार्यो को स्वचालित करने के लिए MS – वर्ड में तैयार किए गए छोटे प्रोग्राम
प्र 5 कई क्रमिक (Sequential) commands के स्थान पर एक ही Shortcut key को निर्धारित करना कहलाता है –
(अ) Macro (ब) Mail Merge
(स) Auto text (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र 6 कॉपीराइट संकेत बनाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है ?
(अ) Alt + Ctrl + C (ब) Alt +C
(स) Ctrl + C (द) Ctrl + Shift + C
प्र 7 सम कॉलम्स की फॉर्मेटिंग को विषय कॉलम्स से भिन्न दर्शाने के लिए MS – Word में किस विकल्प का उपयोग किया जाता है ?
(अ) बैंडेड रोज (ब) फर्स्ट कॉलम्स
(स) बैंडेड कॉलम्स (द) लास्ट कॉलम्स
प्र 8 Word में Data Source दस्तावेज में होते है –
(अ) केवल fields (ब) केवल records
(स) A व B दोनों (द) केवल table
प्र 9 निम्न में से कौनसा बटन आपको आपके data source में records को add, delete या परिवर्तित करने की अनुमति देता है ?
(अ) ‘Data source’ button
(ब) ‘Edit ‘ button
(स) ‘Edit Data Source ‘ button
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र 10 MS – Word में Hanging Indent हेतु प्रयुक्त शॉर्टकट कुंजी है –
(अ) Ctrl + V (ब) Ctrl + B
(स) Ctrl + T (द) All of these