प्र 1 निम्नलिखित में से कौनसा विंडोज का एक मान्य (Valid) फाइल सिस्टम नहीं है –
(अ) NTFS (ब) exFAT
(स) FAT8 (द) FAT32
प्र 2 किस प्रकिर्या द्वारा फाइल की साइज को छोटा कर फाइल को इंटरनेट पर आसानी से स्थानान्तरित किया जा सकता है –
(अ) कम्प्रेशन (ब) एडजेस्टमेंट
(स) कॉपिंग (द) सेन्डिंग
प्र 3 स्टोरेज में कम मैमोरी में बहुत सी फाइलों को सेव (Save) करने को प्रकिर्या कहलाती है –
(अ) फाइल कॉपिंग (ब) फाइल कम्प्रेशन
(स) फाइल रीडिंग (द) फाइल नेम
प्र 4 डाटा फाइल में पते तैयार करने की प्रकिर्या क्या कहलाती है ?
(अ) डाटा एन्ट्री (ब) डाटा टेबल
(स) डाटा क्रिएशन (द) डाटा अपलोड
प्र 5 ऐसी फाइल जिसमे कंप्यूटर द्वारा कैरी आउट किए जा सकने वाले निर्देश होते है, कहलाती है –
(अ) डाटा फाइल (ब) स्पेशल फाइल
(स) एक्सीक्यूटेबल फाइल (द) एरिस्फेशन फाइल
प्र 6 सामान्य टेक्स्ट के लिए कौनसा फाइल एक्सटेंशन उपयोग में होता है ?
(अ) . jsp (ब) . exe
(स) . txt (द) .mp4
प्र 7 फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते है –
(अ) फाइल के प्रकार का पता लगाने के लिए
(ब) फाइल की साइज का पता लगाने के लिए
(स) फाइल की लोकेशन का पता करने के लिए
(द) उपरोक्त सभी
प्र 8 एक्सेल स्प्रेडशीड का एक्सटेंशन क्या है –
(अ) . pdf (ब) . txt
(स) . xls (द) . jpg
प्र 9 निम्न में से कौनसा वीडियो फाइल एक्सटेंशन नहीं है –
(अ) . mp4 (ब) . flv
(स) . 3gp (द) . png
प्र 10 वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है –
(अ) . txt (ब) . doc
(स) . xls (द) . exe