प्र1 एंटीवायरस है ?
(अ) सर्च इंजन
(ब) ब्राउज़र
(स) ऑपरेटिंग प्रणाली
(द) उपयुक्त में से कोई नहीं
प्र2 एमएस वर्ड में ……. का प्रयोग फॉर्म लैटर के निर्माण हेतु उस समय करते है जब आप प्रिंट अथवा ई-मेल को बहुत बार अलग-अलग प्राप्तकर्ता का प्रत्येक कॉपी भेजने के लिए करते है ?
(अ) वर्ड आर्ट
(ब) ई-मेल
(स) प्रिंट-आउट
(द) मेल मर्ज
प्र3 पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में हाइपर लिंक करने हेतु निम्न संक्षिप्त कीज़ का प्रयोग किया जाता है ?
(अ) Ctrl + J
(ब) Ctrl + M
(स) Ctrl + K
(द) Shift + Ctrl + Z
प्र4 कोई भी व्यक्ति पॉवर पॉइंट प्रस्तुतीकरण को देख सकता है ?
(अ) भूरे रंग में
(ब) पूर्ण काळा तथा उजले रंग में
(स) रंगीन रूप में
(द) उपयुक्त सभी
प्र5 स्ट्राइक थ्रू अ टेक्स्ट का तात्पय्र है ?
(अ) टेक्स्ट के मध्य में एक रेखा खींचना
(ब) टेक्स्ट को हाई लाइट करना
(स) टेक्स्ट को इटैलिक्स (तिरछे) करना
(द) उपरोक्त सभी
प्र6 इंटरनेट एक्सप्लोरर (internet explorer ) एक प्रकार का …… है ?
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system )
(ब) संकलन (Complier)
(स) आईपी पता (IP address)
(द) ब्राउज़र(Browser)
प्र7 एम एस एक्सेल में निम्न में से कोनसा मन्ये सूत्र हे ?
(अ) =POWER(2^3)
(ब) =POWER (2,3)
(स) =POWER (2#3)
(द) =POWER (2*3)
प्र8 डाटा संचरण की गति को मापने के लिए आमतौर पर इकाई क्या है ?
(अ) बिट्स प्रति सेकेंड (Bits per second)
(ब) नेनो सेकेंड (Nano second)
(स) वर्ण प्रति सेकेंड (Character per second)
(द) मेगा हर्ट्ज़ (Mega hertz)
प्र9 एक वीजीए कार्ड एक प्रकार का ——- है ?
(अ) ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics adapter card)
(ब) एटीएम कार्ड (ATM card)
(स) डेबिट कार्ड (Debit card)
(द) आमंत्रण कार्ड ( Invitation card)
प्र10 निम्न में से कोनसा प्रोसेसर की गति को मापने के पिए इस्तेमाल किया जाता है ?
(अ) इकाई (Unit)
(ब) संसाधन गति (Processing Speed)
(स) घडी की गति (Clock Speed)
(द) स्मृति (Memory)