प्र1 भारतीय रेलवे /आईआरसीटीसी के संदर्भ में पीएनआर क्या है ?
(अ) यात्री का नाम रिकॉर्ड है
(ब) सार्वजानिक नाम आरक्षण
(स) व्यक्तिगत राष्ट्रिय
(द) इनमे से कोई भी नहीं
प्र2 SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे क्र सकता है ?
(अ) आधार नंबर के जरिये पंजीकरण
(ब) भामाशाह क्रमांक के जरिये पंजीकरण
(स) A व B दोनों
(द) या तो A या B
प्र3 निम्न मे से भामाशाह योजना के सम्बन्ध में कोण सा कथन सत्य नहीं है ?
(अ) महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में मन जाता है
(ब) आधार कार्ड कार्ड अनिवार्य है
(स) यह सरकार द्वारा सभी नकद गैर नकद DBT के लिए इस्तेमाल किये जाते है
(द) कोई राशि नहीं या शून्य बैलेन्स
प्र4 राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज समाधान कोन सा है ?
(अ) राज ई-वॉल्ट
(ब) ई-ज्ञान
(स) आरपीएससी
(द) राज ई-साइन
प्र5 ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस का पूरा नाम क्या है ?
(अ) फाइनेंसियल प्रणाली सिस्टम
(ब) फर्स्ट प्राइस स्कीम
(स) फेयर प्राइस शॉप
(द) ए और सी दोनों
प्र6 एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए।
(अ) दोनों अपरकेस और लोअरकेस के अक्षरों में
(ब) एक शब्द जो यद् रखना आसान होता है ,जैसे की पालतू जानवर का नाम
(स) नाम जिसमे काम से काम 7 वर्ण और अक्षरों ,संख्याओं और वर्णो का सयोंजन हो
(द) आपका पूरा नाम
प्र7 निम्न मे से कोनसा क्रेडिट कार्ड की एक विषेशता नहीं है ?
(अ) बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
(ब) भुगतान का एक इलेक्ट्रॉनिक फार्म
(स) पहले ख़रीदे ,बाद में भुगतान करे
(द) ख़रीदे और भुगतान एक साथ करे
प्र8 जब आप एक फ़ार्मुला कॉपी करते है ?
(अ) एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है
(ब) एक्सेल न्यूली कपीडफार्मुला में सेल रेफरन्स सम्पादन
(स) एक्सेल अब्सॉल्युटली सेल रेफरन्स को समायोजित करता है
(द) एक्सेल रिलेटिव सेल रेफ़्रेन्स समायोजित नहीं करता है
प्र9 मोबाइल एप के संदर्भ में एपीडिअस का पूरा नाम क्या है ?
(अ) एमर्जेन्सी पस्नल डिफेंसी सिस्टम
(ब) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम
(स) इलेक्ट्रॉनिक पासिंग डेफिनिशन सिस्टम
(द) इनमे से लोई भी नहीं
प्र10 निम्न मे से कोनसा एक ओपन सोर्स (सभी को निशुल्कः) मोबाइल ओएस है ?
(अ) विन्डोज़
(ब) आईओएस
(स) एंड्राइड
(द) उपरोक्त सभी