प्र1 निम्नलिखित में से कोन सा , कंप्यूटर हार्डवेयर चलाता है और सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ?
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम
(ब) अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
(स) ए और बी
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र2 सबसे तेज (Fast) कंप्यूटर है ?
(अ) मेनफ्रेम
(ब) माइक्रो कंप्यूटर
(स) वर्कस्टेशन
(द) सुपरकम्प्युटर
प्र3 निम्न में से कोन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रेफरेंस होती है ?
(अ) स्टेटिक रैम
(ब) डायनामिक रैम
(स) इपिरोम
(द) रोम
प्र4 निम्न मे से कोन सी मेमोरी अस्थिर प्रकृति की है ?
(अ) रैम
(ब) रोम
(स) प्रोम
(द) इपिरोम
प्र5 निम्न में से कोन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(अ) विन्डोज़ एक्सपी
(ब) वीएलसी मिडिया प्लेयर
(स) एडोब रीडर
(द) फोटोशॉप
प्र6 एक …….. उस डिस्क पर नामित स्थान हे जहा फाइलों को संग्रहित किया जाता है ?
(अ) फोल्डर
(ब) पोड
(स) संस्करण
(द) फिलेसमुह
प्र7 वेब ब्राउज़र से आप क्या समझते है ?
(अ) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(ब) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(स) A और B
(द) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
प्र8 निम्न मे से सर्च इंजन का उदारहण है ?
(अ) पेटियम
(ब) गूगल
(स) फ्लिपकार्ट
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र9 OTP का पूरा नाम क्या है ?
(अ) वन द फोन
(ब) वन टाइम पासवर्ड
(स) आउट टू प्रेक्टिस
(द) वन टाइम प्रोग्रामबेल
प्र10 निम्न मे से कोन सा ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदारहण है ?
(अ) एसबीआई
(ब) भीम
(स) पे-टीएम
(द) क्रेडिट कार्ड