प्र1 आपके कंप्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शनों को सेट करने के लिए आप कंप्यूटर में निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग करेंगे ?
(अ) नेटवर्क तथा शेयरिंग सेंटर
(ब) मॉय नेटवर्क
(स) वायरलेस नेटवर्क
(द) नेटवर्क सेट-अप
प्र2 इंटरनेट पर फाइलो के अदन-प्रदान के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(अ) एच.टी.टी.पि.
(ब) टी.सी.पि.
(स) एफ.टी.पि
(द) एस.एम.टी.पि
प्र3 दो कंप्यूटर के बिच डेटा स्थानांतरण के नियमो को कहते है ?
(अ) इंटरकनेक्शन
(ब) टोपोलोजी
(स) प्रोटोकॉल
(द) नेटवर्क
प्र4 सबसे ज्यादा प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(अ) एम.एस.-डॉस
(ब) यूनिक्स
(स) मेंकिटोश
(द) विन्डोज़
प्र5 बहुविकल्पी परीक्षणो में उतर-पुस्तिका को स्वतः जांच लेता है ?
(अ) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(ब) मेग्नेटिक इंक कैरेक्टर मार्क रीडर
(स) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(द) बार कॉड रीडर
प्र6 एक कंप्यूटर’बूट’ नहीं हो सकता यदि उसमे निम्न नहीं हो ?
(अ) इंटरप्रेपर
(ब) कम्पाइलर
(स) ऑपरेटिंग सिस्टम
(द) उपरोक्त सभी
प्र7 कॉलेज/विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की पहचान के लिए इस कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
(अ) स्मार्ट कार्ड
(ब) ग्राफिक्स कार्ड
(स) मॉडम कार्ड
(द) एडेप्टेशन कार्ड
प्र8 ऐसी तकनीक जो कंप्यूटर तंत्र को मनुष्य की तरह अनुसरण करने की क्षमता देती है ?
(अ) वर्चुअल रियल्टी
(ब) रोबोटिक्स
(स) आर्टिपिशयल इंटेलिजेंसी
(द) उपरोक्त सभी
प्र9 कंप्यूटर के जनक के नाम से जाना जाता है ?
(अ) बिल गेट्स
(ब ) लैरी पेज
(स) चार्ल्स बैबेज
(द) लेडी लारा
प्र10 निम्न मे से कोन सा ‘इनपुट’ डिवाइस है ?
(अ) मॉनिटर
(ब) प्रिंटर
(स) कीबोर्ड
(द) सर्वर