प्र1 SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है ?
(अ) आधार नंबर के जरिए पंजीकरण
(ब) भामाशाह क्रमांक के जरिये पंजीकरण
(स) A और B दोनों
(द) या तो A और B
प्र2 निम्न मे से भामाशाह योजना के सबंध में कोण सा कथन सत्य नहीं है ?
(अ) महिला सदस्य को परिवार के रूप में मन जाता है ?
(ब) आधार कार्ड
(स) यह सरकार द्वारा सभी नकद/गैर नकद DTB (Direct Benefit Transfer) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
(द) कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस
प्र3 राजस्थान सर्कार द्वारा लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज समाधान कोन सा है ?
(अ) राज ई-वॉल्ट
(ब) ई-ज्ञान
(स) आरपीएसी
(द) राज-ई-साइन
प्र4 ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ के एफपीएस का पूरा नाम क्या है ?
(अ) फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम
(ब) फर्स्ट प्राइस स्कीम
(स) फेयर प्राइस शॉप
(द) ए और सी दोनों
प्र5 एक मजबूत पासवर्ड होना चाइये ?
(अ) दोनों अपरकेस और लोअर केस के अछरो में
(ब) एक शब्द जो या रखना आसान होता है जैसे की पालतू जानवर का नाम
(स) नाम जिसमे कम से कम 7 वर्ण अक्षरो ,संख्याओं और वर्णो का सयोंजन हो
(द) आपका पूरा नाम
प्र6 निम्न में से कोन सा क्रेडिट कार्ड की एक विशेषता नहीं है ?
(अ) बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
(ब) भुगतान का एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म
(स) पहले ख़रीदे ,बाद में भुगतान करे
(द) ख़रीदे और भुगतान एक साथ करे
प्र7 जब आप कोई फार्मूला कॉपी करते है ?
(अ) एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है
(ब) एक्सक्ल न्यूली क्यूपिड फार्मूला में सेल रेफ़्रेन्स सपमदं करता है
(स) एक्सेल अबसोल्युट सेल रेफ़्रेरेन्स को समायोजित करता है
(द) एक्सेल रेलटीव सेल रेफरेन्स समायोजित
प्र8 निम्न मे से कोन सा एक ओपन सोर्स (सभी को नि:शुल्क) मोबाइल ओएस (OS) है?
(अ) विडोज़
(ब) आईओएस
(स) एंड्राइड
(द) उपरोक्त सभी
प्र9 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर है ?
(अ) मूल तस्वीर प्रबन्दं सॉफ्टवेयर
(ब) एक आवेदन जो स्कैन किये गए दस्तवेजो को सम्पादित करने में करता है ?
(स) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र10 रैम से अधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रित करने के लिए कोन सी मेमोरी का उपयोग किया जाता है ?
(अ) कैश मेमोरी
(ब) मेन मेमोरी
(स) रजिस्टर
(द) रोम