प्र1 जब भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डाइरेक्टरी ले जाते है ?
(अ) निर्देशिका के अंदर की सभी फाइलों को स्थान्तरित किया जाता है ?
(ब) उस निर्देशिका के अंदर सभी उपनिर्देशिका चले गए है ?
(स) निर्देशिका को स्थान्तरित किया जाता है ,स्त्रोत फाइल को नहीं
(द) ए और बी दोनों
प्र2 कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट्स की श्रेणी में आते है ?
(अ) मनोरंजन साइट्स
(ब) सोशल नेटवर्किंग साइट्स
(स) सर्च इंजन
(द) ई-कॉमर्स साइट्स
प्र3 किस तब की पिक्चर ,टेक्स्ट बॉक्स ,चार्ट इत्यादि इसरत कर सकते है ?
(अ) फाइल
(ब) एडिट
(स) इन्सर्ट
(द) व्यू
प्र4 एक कम्प्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन से क्या मतलब है ?
(अ) प्रोसेसर विनिद्रेश
(ब) मेमोरी छमता
(स) हार्ड डिस्क
(द) उपरोक्त सभी
प्र5 दस्तावेज में हेडर और फुटर डालने का मूल उद्देश्य क्या है ?
(अ) दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए
(ब) पृष्ट के प्रारम्भ और समापन को चिह्नित करने के लिए
(स) बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए
(द) मुद्रित होने पर पृष्ट हेडर और फुटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए
प्र6 प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज कैसे दिखेगा ,यह जानने के लिए किध कमांड का उपयोग किया जाता है ?
(अ) फाइल पर्वावलोकन
(ब) प्री-प्रिंट
(स) प्रिंट पूर्वावलोकन
(द) मानक पूर्वावलोकन
प्र7 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 का उपयोग कर कोण प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते है ?
(अ) लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल
(ब) करवाल लाइन ग्राफ
(स) बार चार्ट ,लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(द) बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल
प्र8 “UIDAI” का पूरा नाम क्या है ?
(अ) भारत का शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण
(ब) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
(स) वैश्विक पहचान प्राधिकरण
(द) इनमे से कोई भी नहीं
प्र9 भारतीय रेलवे/आईआरसीटीसी के संदर्भ में पीएनआर क्या है ?
(अ) यात्री का नाम रिकॉर्ड
(ब) सार्वजानिक नाम आरक्षण
(स) व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र10 एलसीडी प्रोजेक्ट के प्रकार है ?
(अ) फ्लैट पेनल और लेज़र
(ब) नोरमल एन्ड रूफ माउंटेड
(स) मेष मोडल और कर्वेड
(द) इनमे से कोई नहीं