प्र1 _____वेब पृष्टो का संग्रह है ?
(अ) राउटर
(ब) ब्रिज
(स) वेबसाइट
(द) ईमेल
प्र2 एमएस एक्सेल 2010 की डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
(अ) .doc
(ब) .xls
(स) .docs
(द) .xlsm
प्र3 निम्नलिखित में से कोन सा नेटवर्क टोपोलोजी का प्रकार नहीं है ?
(अ) Star
(ब) Ring
(स) Mesh
(द) हेक्सागन
प्र4 अपनी हार्ड ड्राइव के लिए सबसे अच्छा तरीका चुने ?
(अ) Scanning
(ब) Backup
(स) Defragmentation
(द) Delete junk
प्र5 _____ हार्डवेयर डिवाइस नहीं है ?
(अ) हार्ड डिस्क
(ब) बारकोड रीडर
(स) माउस
(द) ब्राउज़र
प्र6 कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियो की कुल संख्या कितनी होती है ?
(अ) 11
(ब) 12
(स) 13
(द) 14
प्र7 एमएस वर्ड 2010 में ___हमे अलग-अलग व्यक्ति को एक ही पत्र भेजने में सक्षम बनाता है ?
(अ) Marco
(ब) Template
(स) Mail Merge
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं।
प्र8 निम्न मे से कोन सी मेमोरी बैकअप के उद्देश्य से उपयोग नहीं की जा सकती ?
(अ) हार्ड डिस्क
(ब) डीवीडी
(स) कैश मेमोरी
(द) पेन ड्राइव
प्र9 शब्द “वेब क्रॉलिंग” किससे सबंधित है ?
(अ) सर्च इंजन
(ब) फायरवॉल
(स) एंटीवायरस
(द) राउटिंग
प्र10 निम्नलिखित में से कौन-सी विडियो संझाकरण और विडीयो खोज वेबसाइट है ?
(अ) गूगल
(ब) बिंग
(स) यूट्यूब
(द) लिंकिड़इन