प्र1 अपनी हाई ड्राइव की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुने ?
(अ) Scanning
(ब) Backup
(स) Defragmentation
(द) Delete junk
प्र2 निम्नलिखित मे से कोन सा नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार नहीं है ?
(अ) Star
(ब) Ring
(स) Mesh
(द) हेक्सागन
प्र3 यदि आप प्रत्येक प्रस्ट पर दोराए गए दस्तावेज में एक पाठ सम्मिलित करना चाहता है, तो आप इसका उपयोग कर सकते है ?
(अ) हेडर और फुटर।
(ब) चार्ट विकल्प
(स) एनिमेशन
(द) पीवॉट टेबल।
प्र4 एमएस एक्सेल 2010 की डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
(अ) .doc
(ब) .xls
(स).docx
(द) .xlsm
प्र5
निम्नलिखित में से कोन एक क्लाउड का आधरित फाइल सांझाकरण प्रणाली का एक उदाहरण है ?
(अ) One Drive
(ब) Windows Hello
(स) Windows Passport
(द) Wi-Fi Sense
प्र6 एमएस एक्सेल 2010 में उपयोगिता _____ प्रकार के फिल्ड में डाटा दर्ज या बदल नहीं सकता ?
(अ) Number
(ब) Char
(स) Auto Number
(द) Date/Time
प्र7 ईमेल अकाउंट को जोड़ने /कॉन्फ़िगर करने के लिए ____ का उपयोग किया जाता है ?
(अ) एमएस वर्ड 2010
(अ) एमएस एक्सेल 2010
(स) एमएस पेंट
(द) एमएस आउटपुट 2010
प्र8 एमएस पॉवर पॉइंट 2010 में मोशन पाथ (Motion Path ) क्या है ?
(अ) एक प्रकार का एनिमेशन एट्रेस इपेक्ट
(ब) ईमेल प्राप्त करने की विधि
(स) ईमेल प्राप्त करने की एक विधि
(द) स्लाइड में चित्र जोड़ने की एक विधि
प्र9 चुने गए आईटम को बिना रीसायकल बिन में गए डिलीट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
(अ) Ctrl + Esc
(ब) Ctrl + Delete
(स) Shift + Esc
(द) Shift + Delete
प्र10 एमएस एक्सेल 2010 में कोनसा चार्ट रेखा के माध्यम से डाटा पॉइंट से जुड़ा होता है जिससे यह देखना आसान हो जाता है कि समय का मान बढ़ रहा है या घट रहा गे ?
(अ) स्टॉक चार्ट
(ब) लाइन चार्ट
(स) बबल चार्ट
(द) डोनेट चार्ट