प्र1 निम्न में से इम्पेक्ट प्रिंटिंग की विधिया है –
(अ) डॉट मैट्रिक्स और डेजी व्हील प्रिंटर (ब) लाइन प्रिंटर और चैन प्रिंटर
(स) ड्रम प्रिंटर (द) सभी सही है
प्र2 निम्न में से लाइन प्रिंटर के प्रकार है –
(अ) ड्रम प्रिंटर (ब) चेन प्रिंटर और ब्रांड प्रिंटर
(स) अ और ब दोनों (द) कोई नहीं
प्र3 नॉन इम्पेक्ट प्रिंटिंग और फोटो की विधिया है –
(अ) लेज़र प्रिंटर और फोटो प्रिंटर (ब) इंक्जेक्ट प्रिंटर और प्रोटेबल प्रिंटर
(स) थर्मल प्रिंटर (द) सभी है
प्र4 एक ऐसी प्रिंटिंग तकनीक जिसमे कागज पर wax आधारित रिबन से अक्षर प्रिंट किये जा सकते है –
(अ) डॉट मैट्रिक्स (ब) थर्मल प्रिंटर
(स) लेज़र प्रिंटर (द) उपयुक्त सभी
प्र 5 ATM मशीन में काम में लिया जाने वाला प्रिंटर है –
(अ) डॉट मैट्रिक्स (ब) थर्मल प्रिंटर
(स) लेज़र प्रिंटर (द) उपुक्त सभी
प्र6 फ्लॉपी डिस्क ,हार्ड डिस्क,कॉम्पेक्ट डिस्क,मेमोरी कार्ड,पैन ड्राइव उदाहरण है –
(अ) प्राइमरी मेमोरी (ब) सेकेंडरी मेमोरी
(स) उपुक्त दोनों (द) कोई नहीं
प्र7 फिज़िकल डिस्क का उदाहरण है –
(अ) हार्ड डिस्क (ब) कॉम्पेक्ट डिस्क
(स) पैन ड्राइव (द) उपुक्त सभी
प्र8 हार्ड डिस्क के घूमने की गति को मापना है –
(अ) RPM(Revolutions Per Minute)
(ब) pixcel
(स) inches
(द) कोई नहीं
प्र9 हार्ड डिस्क में चुम्बकीय डिस्क होती है जिसमे ट्रैक और सेक्टर होते है,एक सेक्टर में कितने बाईट डाटा होती है –
(अ) 123 बाईट (ब) 512 बाईट
(स) 345 बाईट (द) 1 बाईट
प्र10 हार्ड डिस्क में चुम्बकीये डिस्क में डाटा को रिड या पिघत करने वाले ट्रैक तक पहुंचने में कागा समय है –
(अ) ट्रांसफर रेट (ब) लेटेंसी टाइम
(स) सिक टाइम (द) कोई नहीं