प्र1 विन्डोज़ 10 के लिए built-in रियल टाइम एंटीवायरस है,इसका नाम है ?
(अ) कोट्रना
(ब) माइक्रोसॉफ्ट ऐज
(स) माइक्रोसॉफ्ट मिडिया प्लेयर ‘
(द) विन्डोज़ डिफेंडर
प्र2 निम्नलिखित में से कोन सा कंप्यूटर सिस्टम क हार्डवेयर का उदाहरण है /
(अ) इनपुट और आउटपुट डिवाइस
(ब) एमएस वर्ड 2010 और एमएस एक्सेल
(स) एमएस पेंट और मैथ टूल
(द) गूगल क्रोम और मोजिला फ़ायरफ़ॉक्स
प्र3 कंप्यूटर पीढ़ी वि.एल.एस.आई.प्रोधोगिकी के साथ सी.का उपयोग करती है ?
(अ) प्रथम पीढ़ी
(ब) द्वितीय पीढ़ी
(स) तीसरी पीढ़ी
(द) चतुर्थ पीढ़ी
प्र4 निम्न में से किसकी नेटवर्क ट्रांसमिशन रेंज सबसे काम है ?
(अ) ब्लूटूथ
(ब) वाई-फाई
(स) इंफ्रारेड
(द) वाईमैक्स
प्र5 निम्न में से कोन सा सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है
(अ) एमएस वर्ड
(ब) एंटीवायरस
(स) स्कैनर
(द) प्रिंटर ड्राइवर
प्र6 एसएम एक्सेल 2010 में सेल एड्रेस का सही उदाहरण क्या है ?
(अ) 1145AZ
(ब) AZ145
(स) A12AZ
(द) 11AZ12
प्र7 एमएस एक्सेल 2010 में चार्ट के प्लाट चित्र में प्रदशित छेत्र रेखाओ को कहा जाता है ?
(अ) चार्ट शीर्षक
(ब) डाटा प्वाइंट
(स) लीजेंट
(द) ग्रिड लाइन
प्र8 प्रजेटेंशन में एक नई स्लाइड के लिए शोर्टकट कुंजी क्या है ?
(अ) Ctrl + M
(ब) Ctrl + D
(स) Ctrl + J
(द) Ctrl + N
प्र9 गूगल ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव और ड्रॉप बॉक्स ____ का उदाहरण है ?
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम
(ब) सर्च इंजन
(स) नेटवर्क टोपोलोजी
(द) एक्क्लाउडर स्टोरेज
प्र10 इंटरनेट एक्सप्लोरर को विन्डोज़ में ______ वेब ब्राउज़र द्वारा प्रतिस्थापना किया गया है ?
(अ) विन्डोज़ स्टोर
(ब) माइक्रोसॉफ्ट ऐज
(स) गूगल क्रोम
(द) माइक्रोसॉफ्ट क्रोम