प्र1 ईमेल भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है ?
(अ) शरीर
(ब) प्रेषक मेल आईडी
(स) अनिलग्रक
(द) विषय
प्र2 एमएस वर्ड 2010 के किस तब में हेडर और फुटर विकल्प उपलब्ध है ?
(अ) इन्सर्ट टेब
(ब) व्यू टेब
(स) पेज ले आउट टेब
(द) प्रिंट ले आउट
प्र3 निम्न मेसे कोन सा ई-वॉलेट का वैध उदाहरण है ?
(अ) ड्राप बॉक्स
(ब) वे टू इस.एम.इस
(स) पे.टीयम
(द) मास्टर इंडिया
प्र4 E-Mitra का पूरा नाम क्या है?
(अ) Employer Mitra
(ब) Emergency Mitra
(स) Electric Mitra
(द) None Of The Above
प्र5 निचे दिए गए स्क्रीन लॉक में कोन सा स्क्रीन लॉक एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है ?
(अ) पिन
(ब) पासवर्ड
(स) पैटर्न
(द) इनमे से सभी
प्र6 किसी सेल एन्टेरी के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दीखता है ?
(अ) कमेंट
(ब) इनडिक्टेर
(स) पिक्चर
(द) इनमे से कोई नहीं
प्र7 इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते है ?
(अ) सेटिंग अप्प के द्वारा
(ब) कंट्रोल पेनल
(स) कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग आप के द्वारा दोनों विकल्प सही है।
(द) उपुक्त सभी
प्र8 ईमेल पते का ध्यान में रखते हुए , सही विकल्प है।
(अ) उनमे हमेशा @ चिह्न होना चाइये
(ब) उनमे कभी खाली स्थान नहीं हो सकता
(स) A और B दोनों
(द) उपुक्त में से कोई भी नहीं
प्र9 पॉवर पॉइंट प्रदर्सन में कोण सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है :]
(अ) .jpeg
(ब) .Htm
(स) .Gif
(द) Wav
प्र10 कोन सी कुंजिया के सहयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइडर जोड़ा जा सकता है :
(अ) Ctrl + X
(ब) Ctrl + N
(स) Ctrl + M
(द) Ctrl + Z