प्र 1 DDL statements निम्नलिखित में से कौन – सा है ?
(अ) create (ब) drop
(स) alter (द) उपयुक्त सभी
प्र 2 निम्नलिखित में से कौनसा रिलेशन डाटाबेस मेनेजमेन्ट सिस्टम को Data Definitions Language का भाग नहीं है ?
(अ) Alter table (ब) Create table
(स) Drop table (द) Insert table
प्र 3 निम्न में से कौनसा SQL Statement का प्रकार नहीं है –
(अ) Data Manipulation Language (DML)
(ब) Data Definition Language (DDL)
(स) Data Control Language (DCL)
(द)Data Communication Language (DCL)
प्र 4 एक DBMS (डाटा बेस मेनेजमेन्ट सिस्टम) के DDL, DCL,DML तीन लैंग्वेज कपोनेन्ट है। दो भिन्न प्रकार के लोग (यूजर +प्रेक्टिशनर) उनमें साथ connected है उनमें से DBMS का यूजर किसके साथ deal करेगा –
(अ) DDL (ब) DML
(स) DDL and DCL (द) DCL and DML
प्र 5 DCL का पूर्ण मतलब है –
(अ) Data Control Language
(ब) Data Console Language
(स) Data Console Level
(द) Data Control Level
प्र 6 TCL का मतलब है –
(अ) Transaction control languages
(ब) Transaction command languages
(स) Transaction connect languages
(द) None of the Mentioned
प्र 7 DBMS द्वारा किसी user को दी गई सुविधाएँ है –
(अ) Data Definition (ब) Data Retrieval
(स) User Administrator (द) All of the above
प्र 8 डेटाबेस में Database Abstraction की प्रक्रिया में -]
(अ) Database को repeat किया जाता है।
(ब) User की आवश्यकतानुसार Data उपलब्ध करना।
(स) User को data की integrity बताना।
(द) All of the above
प्र 9 DBMS के three layer schema architecture के abstraction का highest level है –
(अ) Physical (ब) Conceptual
(स) External (द) All of the above
प्र 10 DBMS Abstraction का सबसे निचला स्तर है –
(अ) Physical Level (ब) Logical Level
(स) View Level (द) None of the above