Commonwealth Games 2022: भारत के लिए 12वां पदक विकास ठाकुर ने जीता। इस तरह भारत के CWG 2022 में अब 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 कांस्य पदक हो चुके हैं। भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 8 मेडल वेटलिफ्टिंग में अपने नाम किये हैं।
भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने 96kg कैटेगरी में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने स्नैच में 155kg और क्लीन एंड जर्क में 191kg उठाया। उन्होंने कुल 346 किलो वजन उठाया और रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, गोल्ड मेडल 381 किलो वजन उठाकर सामोआ के डॉन ओपेलॉग ने जीता।
विकास का प्रदर्शन
स्नैच राउंड: विकास ने पहले प्रयास में 149 किग्रा भार उठाया। इसके बाद उन्होंने 153 और फिर 155 किग्रा भार उठाया। इस तरह स्नैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 155 किग्रा रहा।
क्लीन एंड जर्क
विकास ने इस राउंड के पहले प्रयास में 187 किग्रा भार उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने अपने प्रदर्शन को सुधारा। उन्होंने 191 किग्रा भार उठा लिया। तीसरे प्रयास में विकास 190 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन वह नाकाम रहे। इस तरह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 191 किग्रा रहा। स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर उन्होंने 346 किग्रा भार उठा लिया।