Commowealth Games 2022: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पहलवान नवीन मलिक ने गोल्ड मेडल जीता। मलिक ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाड़ी को पटखनी दी। नवीन मलिक ने पाकिस्तान के पहलवान मोहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से पटखनी दी और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
पहलवान नवीन मलिक के पदक जीतते ही हरियाणा के सोनीपत जिले में स्तिथ उनके गांव पुगथला में मिठाई बांटकर बेटे की जीत पर खुशियां मनाई गई। नवीन के पिता धर्मपाल का का कहना है कि हमें बेटे की उपलब्धि पर गर्व है।
उनके अलावा उनकी मां गुणमति, भाई प्रवीन व ग्रामीणों ने भी एक-दूसरे को बधाई दी। बेटे की जीत पर नवीन के माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू नजर आए। पिता ने बताया कि उनका परिवार खेती पर आश्रित हैं।
बड़े भाई से सीखकर कुश्ती के प्रति बढ़ा रुझान
नवीन के बड़े भाई प्रवीन भी पहलवान हैं। उन्हें देखकर नवीन को भी पहलवानी का शौक हुआ, इसके बाद पिता ने नवीन को भी प्रशिक्षण लेने भेज दिया। 2016 तक दोनों भाइयों ने सोनीपत के कोच बलवान सिंह के पास प्रशिक्षण लिया। वर्ष 2016 में उनके बड़े भाई प्रवीन का नेवी में चयन हो गया। इसके बाद प्रवीन के साथ-साथ नवीन भी नेवी की टीम के साथ प्रशिक्षण लेने लगा। इस दौरान उसने कई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण जीता। हाल ही में नवीन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था।
बेटे को भैंस का दूध पिलाकर बनाया पहलवान
पिता धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने भैंस का दूध पिलाकर अपने बेटे को पहलवान बनाया है। अब उन्हें अपने बेटे के प्रदर्शन पर गर्व है। अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि बेटा ओलंपिक में भी सोना जीतकर लाएगा। जिससे उन्हें और भी ज्यादा खुशी मिलेगी।