Commowealth Games 2022:
किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) ने कांस्य पदक जीत लिया है। उन्हंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हरा दिया। श्रीकांत को सेमीफाइनल में मलेशिया के एंगत्जे योंग ने हराया था। इस तरह श्रीकांत गोल्ड की रेस से बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़े: