Commowealth Games 2022:
टेबल टेनिस के पुरुष युगल में शरथ कमल (Sharath Kamal Achanta) और साथियान (Sathiyan Gnanasekaran) की जोड़ी को इंग्लैंड के ड्रिंकहॉल पॉल और लियम पिचफोर्ड के खिलाफ 11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारतीय जोड़ी ने रजत पदक हासिल किया।
यह भी पढ़े: