Commowealth Games 2022: टेबल टेनिस (Table Tennis) में भारत ने एक और स्वर्ण जीत लिया है। मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) और श्रीजा अकुला (Shreeja Akula) की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हरा दिया और 4-1 से मैच अपने नाम किया। यानी भारतीय जोड़ी ने चार गेम जीते, जबकि मलेशिया की जोड़ी को एक गेम में जीत हासिल हुई।
इससे पहले भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी स्वर्ण जीता था। भारत के कुल स्वर्ण की संख्या 18 स्वर्ण हो गई है। भारत ने अब तक बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 53 पदक जीत लिए हैं।
यह भी पढ़े:
Commowealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता रजत पदक, ऑस्ट्रेलिया को मिला गोल्ड मेडल