Commowealth Games 2022: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया (jasmine lamboria) ने महिलाओं के 60 किग्रा (लाइटवेट) में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जैस्मिन को सेमीफाइनल बाउट में इंग्लैंड की जेम्मा पैगे रिचर्डसन ने 4-1 के स्प्लिट निर्णय से मात दी। इससे पहले जैस्मिन ने क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को स्प्लिट निर्णय (4-1) से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
हरियाणा के भिवानी से आने वाली 21 वर्षीय बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया (jasmine lamboria) ने स्कूल से ही बॉक्सिंग खेलना शुरु किया। उन्होंने साल 2019 के एशियाई चैंपियनशीप मनीषा मोउन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
JAISMINE CLINCHES BRONZE 🥉
🇮🇳’s rising pugilist @BoxerJaismine 🥊 (W-60kg) wins 🥉 on her debut at #CommonwealthGames
The prestigious Boxam Int’l 🥈 Medalist & Asian C’ships 🥉 medalist has added another major medal to her name
Great Effort!!#Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/DGvHkTJJCN
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2022
इसके बाद वह पहली बार चर्चाओं में आई। जैस्मीन ने पिछले साल भी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल (silver medal) अपने नाम किया था।
जैसमिन के कोच भास्कर भट्ट कहते हैं…
“जैसमिन एक दृढ़ बॉक्सर है. अगर वो अपना टारगेट सेट कर ले, तो हर तरह के डिस्ट्रैक्शन को तज कर उसके पीछे पड़ जाती है. उसको बॉक्सिंग के अलावा किसी चीज़ से कोई मतलब ही नहीं है.”