Commonwealth Games 2022 के तीसरे दिन भी भारतीय वेटलिफ्टरों का जलवा कायम रहा। रविवार को भारत के लिए 20 साल के अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) ने स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले जेरेमी लालरिनुंगा और मीराबाई चानू भी इन्हीं राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इस तरह से अब भारत के मौजूदा टूर्नमेंट में कुल 6 पदक हो चुके हैं। खास बात यह हैं कि ये सभी पदक भारत को वेटलिफ्टिंग (weightlifting) में ही हासिल हुए हैं।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीतने वाले चिंता शेउली (Achinta Sheuli) 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाया। स्नैच राउंड में अचिंता ने एक नहीं दो-दो कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड स्थापित किये।
स्नैच राउंड में अचिंता का रिकॉर्ड
अचिंता ने स्नैच राउंड में दो बार कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड स्थापित किया। अचिंता ने स्नैच राउंड में 140 किलो वजन उठाने के साथ ही कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले किसी ने इस राउंड में इतना भार नहीं उठाया था। वहीं, तीसरे प्रयास में 143 किलो उठाने के साथ अपने प्रदर्शन और रिकॉर्ड को सुधारा। स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर मलेशिया के हिदायत मोहम्मद रहे। अचिंता शेउली ने हिदायत पर स्नैच राउंड के बाद पांच किलो की बढ़त बना रखी थी।
क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता ने उठाया 170 किलो वजन
क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता ने पहले प्रयास में 166 किलो का वजन उठाया, जो कि कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी है। इसके बाद दूसरे प्रयास में 170 किलो उठाने का प्रयास विफल हुआ। तीसरे प्रयास में फिर अंचिता ने 170 किलो वजन उठाया और अपना ही रिकॉर्ड सुधार लिया।
अचिंता का कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड हुआ स्थापित
अचिंता ने स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन समेत कुल 313 किलो वजन उठाया, जो कि कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड भी है। अचिंता के नाम अब स्नैच राउंड में कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड, क्लीन एंड जर्क राउंड में कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड और कुल वजन में भी कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड है।
मलेशिया के हिदायत मोहम्मद ने दी कड़ी टक्कर
दूसरे स्थान पर रहकर रजत जीतने वाले मलेशिया के हिदायत मोहम्मद ने अंचिता को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने स्नैच राउंड में 138 किलो का वजन उठाया। फिर क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 165 किलो वजन उठा लिया। वही अचिंता ने स्नैच, क्लीन एंड जर्क मिला कुल 313 किलो वजन उठा लिया।
हिदायत को अंचिता से आगे निकलने के लिए और 314 किलो वजन उठाना था। उन्हें क्लीन एंड जर्क में 176 किलो वजन उठाना था। दूसरे और तीसरे प्रयास में 176 किलो उठाने का प्रयास तो किया लेकिन असफल रहे। इस तरह अचिंता शेउली ने स्वर्ण पदक और हिदायत ने रजत पदक अपने नाम किया।