नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम में भी नए-नए बदलाव हो रहे हैं। इस बात का संकेत टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दे दिया हैं। द्रविड़ ने कहा है कि आगामी टी-20 विश्वकप को देखते हुए भारतीय टीम नए तरीके से तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी युवा भारतीय टीम में काफी प्रतिभा है। इसलिए युवाओं को धैर्य रखने की जरुरत है। कोच की तरफ से मिले संकेतों से समझा जा रहा है कि अब भारतीय टीम टी-20 में सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) आदि से दूर हटकर कुछ नया प्लान कर रही हैं।
अगले टी-20 विश्वकप में होगी युवा टीम इंडिया
द्रविड़ ने यह संकेत पुणे में श्रीलंका के खिलाफ मिली दूसरे टी-20 मैच के बाद कही। इस दौरान उन्होंने युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह द्वारा फेंकी गई ‘पांच नो बाल’ का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कोई भी गेंदबाजी जानबूझकर नो या वाइड बाल नहीं फेंकता है। द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम में बेहतर स्पिन ऑलराउंडर हैं। द्रविड़ ने मैच में हार का बचाव करते हुए भी कहा कि दूसरे मैच में विश्वकप सेमीफाइनल खेलने वाले सिर्फ तीन-चार ही खिलाड़ी थे।
उन्होंने कहा अगले टी20 विश्व कप के लिए टीम गठित की जा रही है, यही वजह हैं कि अधिकतर युवा खिलाड़ी टीम में हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेलना शानदार अनुभव है। वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जोकि अच्छी बात है। टी20 में इन्हें आजमाने का मौका है।