TV Actress Vaishnavi Dhanraj: भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री ‘वैष्णवी धनराज’ चर्चाओं में बनी हुई है। उन्होंने शुक्रवार (15 दिसंबर) को अपने परिवार के करीबी सदस्यों पर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का संगीन आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में वह कह रही है कि उनके साथ उनके परिवारवालों ने मारपीट की है। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो पुलिस स्टेशन में शूट किया है।
एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार
वीडियो में ‘वैष्णवी धनराज’ के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है। चेहरे, होंठ और हाथ पर लगे चोट के निशानों को वह दिखा रही है। वीडियो में वह कह रही है ‘नमस्ते, मैं वैष्णवी धनराज हूं। मुझे सच में इस वक्त मदद की जरूरत है। मैं अभी काशीमीरा पुलिस स्टेशन में हूं और मेरे साथ परिवारवालों ने मारपीट की है। मुझे बहुत बुरी तरह से मारा गया है। मुझे आप सभी की मदद की जरूरत है। मीडिया और इंडस्ट्री के लोग आए और मेरी मदद करें।’
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
Vaishnavi Dhanraj ने ठाणे जिले के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अभिनेत्री की मां और भाई के खिलाफ गैर संज्ञेय मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, गैर-संज्ञेय मामले में कोर्ट की तरफ से कोई आदेश न आये, तब तक पुलिस कोई जांच या गिरफ्तारी नहीं कर सकती।
View this post on Instagram
CID में नजर आ चुकी है वैष्णवी
बता दें कि ‘वैष्णवी धनराज’ टीवी के कई बड़े शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने क्राइम ड्रामा शो सीआईडी, बेपनाह और तेरे इश्क में घायल जैसे कई पॉपुलर शोज में अभिनय किया है। अभिनेत्री ‘वैष्णवी धनराज’ को उनके सीआईडी के किरदार के लिए सबसे अधिक ख्याति प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़े: Nishu Dikshit है सिने जगत का खूबसूरत चेहरा, जिससे शायद अभी अनजान है आप
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं वैष्णवी
‘वैष्णवी धनराज’ अन्य अभिनेत्रियों की तुलना में सोशल मीडिया पर थोड़ी कम ही फैन फॉलोइंग रखती है। आज की तारिख में उनके इंस्टाग्राम पर करीब दहाई लाख फॉलोवर्स है। वह आये दिन अपनी तस्वीरें साझा करती है, जिन्हे उनके चाहने वाले काफी पसंद करते है।