यूसी ब्राउज़र (UC Browser) और यूसी न्यूज़ (UC News) एप्लीकेशन चलाने वाली चीनी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है। कंपनी ने गुरुग्राम और मुंबई स्तिथ अपने ऑफिस को बंद कर दिया है और कई कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया है। अलीबाबा द्वारा भारत से अपना कारोबार समेटने के पीछे की वजह भारत सरकार का वह फैसला है जिसमें 59 चीनी एप को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया था।
खतरे में कर्मचारियों का करियर
भारत सरकार द्वारा बैन किये गए 59 चीनी एप में यूसी ब्राउज़र और यूसी न्यूज़ भी प्रमुख थे। कंपनी के इस फैसले के बाद UC Browser के कर्मियों की नौकरी भी खत्म हो गई है। उन्हें कंपनी की तरफ से इस बारे में सूचित कर दिया गया है और साथ ही अचानक से बंद करने का फैसला लेने की वजह से कुछ महीने की तनख्वाह भी दी जायेगी। यूसी ब्राउसर भारत में गूगल के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला एप था, जिसे अलीबाबा के तहत चलाया गया था।
सीमा विवाद चीन को पड़ा महंगा
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) हैं। बता दे कुछ दिनों पहले भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद की वजह से भारत सरकार ने 59 चीनी एप बंद कर दिए थे। जिसके बाद कई चीनी कंपनियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Corona Innovation: रिक्शा चालक की सोशल डिस्टेंसिंग तकनीक देख आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर