भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपना पद छोड़ दिया है। उन्होने स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देश के एक मुख्य टीवी न्यूज़ चैनल द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, सौरव गांगुली समेत पूरी भारतीय टीम को लेकर कई तरह के खुलासे किये थे। जिसके बाद से ही चेतन विवादों में थे। ऐसे में इन सब से परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
चेतन शर्मा ने अपने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। गौरतलब है कि चेतन शर्मा को हाल ही में सात जनवरी 2023 को दूसरी बार भारतीय टीम की चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया था। जिसके लगभग एक महीने बाद ही उन्होंने अपना पद छोड़ना पड़ा हैं। वह दोनों बार ही अपना कार्यकाल पूरा करने में असफल रहे है। अब चेतन शर्मा की जगह शिवशरण दास को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया जा सकता है।
पढ़िए स्टिंग ऑपरेशन की पूरी कहानी
स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कई तरह के खुलासे किये थे। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता हैं कि..
खिलाड़ियों की फिटनेस पर बोले
“भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन लेते हैं और 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं होते हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है। नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास बाहर भी डॉक्टर होते हैं।”
बुमराह की टीम में वापसी पर भी बोले
“पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्ट्रेस फ्रैक्चर से बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद थे। बुमराह अभी भी एक्शन से बाहर हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेलते दिखेंगे।”
कोहली-गांगुली के रिश्ते पर भी बोले
“पूर्व कप्तान कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी। कोहली को लगा था कि सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं है। चयन समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस में कई लोग थे, तब गांगुली ने कोहली से कहा था- फैसले को लेकर एक बार सोच लो। मुझे लगता है कि कोहली ने इसे नहीं सुना।”
इसलिए गंवानी पड़ी चेतन शर्मा को कुर्सी
दरअसल, बीसीसीआई के नियमानुसार बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी को मीडिया में किसी भी निजी मामले पर बातचीत का हक नहीं होता है। ऐसे में चेतन शर्मा ने जानबूझकर ना सही लेकिन स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से मीडियाकर्मियों के समक्ष बोर्ड की निजी जानकारियां साझा कर दी। इस वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं चेतन शर्मा
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया गया था। उस समय चयनकर्ताओं के कई फैसलों पर सवाल खड़े हुए थे। दरसल उस समय विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।
साल की शुरुआत में फिर बने चयनकर्ता
पहले कार्यकाल में अधूरा रहने के बाबजूद चेतन शर्मा को दूसरी बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। जिसमें शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य सदस्य भी शामिल है। लेकिन अब चेतन के इस्तीफे के बाद एक बार फिर मुख्य चयनकर्ता का पद खाली हो गया है। याद दिला दे, पुरानी चयन समिति के अध्यक्ष को ही दूसरी बार चुने जाने पर विवाद भी हुआ था।