पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की कांग्रेस पार्टी राज्य में बड़ी हार की तरफ बढ़ती दिख रही है। हैरान करने वाली बात है कि जिस भदौर सीट को लेकर खुद चन्नी बहुत आत्मविश्वास में दिख रहे थे, वहां से एक मोबाइल रिपेयर शॉप (mobile repair shop) के मालिक ने उन्हें हरा दिया है।
पंजाब के मालवा इलाके में दलित आबादी काफी ज्यादा है, इसी के चलते कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को यहां की भदौर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन चुनावी रुझानों में चन्नी काफी पिछड़ते दिख रहे हैं। बरनाला जिले के उगोके गांव के रहने वाले लाभ सिंह चन्नी को करारी शिकस्त दे दी है। अपने गांव में ही मोबाइल रेपयरिंग की दुकान चलाने वाले लाभ सिंह (Labh Singh) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार हैं। आप के लाभ सिंह को कांग्रेस नेता से 26,000 से अधिक वोटों की बढ़त है।
2017 में AAP ने जीती थी सीट
बीते चुनाव में भदौर सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कब्जा किया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में आप के उम्मीदवार पीरमल सिंह धौला ने अकाली दल के अकाली दल के बलवीर सिंह घुनास (Balveer Singh Ghunas) को 20,000 से अधिक वोटों से हराया था। आम आदमी पार्टी को इस सीट पर 45.15 फीसदी, तो अकाली दल को 28.71 फीसदी वोट मिले थे। कांग्रेस को उम्मीद थी कि अपने सबसे बड़े दलित चेहरे को इस सीट से उतारकर पार्टी मालवा इलाके की कई सीटों को साध सकती है।
यह भी पढ़े: AAP जयपुर द्वारा आंदोलनरत आशा सहयोगिनियों से की गई मुलाकात