विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आगाज 4 मार्च को होने जा रहा है। इसी बीच टूर्नामेंट में शामिल पांचों टीमों के कप्तानों के नाम का एलान हो चुका हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कमान मेग लेनिंग (Meg lanning), मुंबई इंडियंस (MI) की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), गुजरात जाएंट्स (GG) की कमान बेथ मूनी (Beth Mooney) और यूपी वॉरियर्स (UW) की कमान एलिसा हीली (Alyssa Healy) को दी गई हैं। आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट में पहली बार हो रहे यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा।
हरमनप्रीत कौर
View this post on Instagram
हरमनप्रीत कौर मौजूदा समय में भारत की इंटरनेशनल टीम की कप्तान हैं। डब्ल्यूपीएल में हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करती हुई दिखाई देगी। इंटरनेशनल लेवल पर टी-20 मैचों में तीन हजार से अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उनके नाम 151 टी-20 मुकाबलों की 136 पारियों में 3058 रन दर्ज हैं। हरमन के नाम इंटरनेशनल टी-20 में एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन का रहा हैं। वैसे तो हरमन प्रोफेशनल तौर पर बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती हैं। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उनके नाम पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में 32 विकेट भी दर्ज हैं।
स्मृति मंधाना
View this post on Instagram
भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करती नजर आएगी। उनके नाम इंटरनेशनल टी-20 में 116 मैचों की 112 पारियों में 2802 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले है। वही वह टी-20 में 377 चौके और 54 छक्के भी लगा चुकी है। इस फॉर्मेट में उनके नाम सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन हैं। हाल ही में संपन्न हुए टी20 महिला वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से दो शानदार अर्धशतक लगे।
एलिसा हेली
View this post on Instagram
दाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलती हैं। वह डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स की कप्तान नियुक्त की गई हैं। बीते महीने संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में हेली ने 47.25 की औसत और 115.95 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाये थे। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। ओवरऑल टी-20 इंटरनेशनल करियर में एलिसा हेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 141 मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2489 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके खाते में एक शतक, 14 अर्धशतक, 328 चौके और 45 छक्के दर्ज हुए है। वही विकेटकीपिंग में उनके नाम 53 कैच, 58 स्टंपिंग दर्ज हैं।
मेग लेनिंग
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग दाएं हाथ की बल्लेबाज है। उन्हें डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी दी गई हैं। लेनिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। 132 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उनके नाम 121 पारियों में 3405 रन दर्ज हैं। जिसमें 2 शतक, 15 अर्धशतक, 405 चौके और 47 छक्के शामिल हैं। मेग लेनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ नाबाद 133 रन बनाये है। बल्लेबाजी के अलावा मेग लेनिंग मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करते हुए 3 पारियों में 39 रन खर्च करते हुए चार विकेट भी अपने खाते में दर्ज किये है।
बेथ मूनी
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी डब्ल्यूपीएल में गुजरात जाएंट्स की कप्तान नियुक्त की गई हैं। मूनी ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में छह मैचों में 51.50 की औसत और 117.71 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओवरआल टी-20 इंटरनेशनल में 83 मैचों की 77 पारियों में 40.51 की औसत से 2350 रन बनाये है, जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान 307 चौके और 13 छक्के भी उनके बल्ले से निकले है।
यह भी पढ़े:
Nathan Lyon Record: नाथन लियोन ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, लेकिन आर अश्विन से बचा पाना मुश्किल