विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) बुधवार (सात जून) से इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले को शरू होने में कुछ ही समस्य शेष बचा है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए है। रोहित दाएं हाथ के बल्लेबाज है और उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई हैं।
रोहित की जगह पुजारा बनेंगे कप्तान
(Pujara will be the captain in place of Rohit)
उनकी चोट पर अभी तक टीम प्रबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा फाइनल से बाहर हो सकते हैं। यदि ऐसा होता हैं तो यह भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। रोहित यदि फाइनल में नहीं खेल पाते हैं तो उनके स्थान पर चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान) को नियमित कप्तानी कर सकते हैं। वही सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान दाहिने हाथ के अंगूठे में पट्टी बांधे दिखाई दे रहे है। कहा जा रहा है कि चोट लगने के बाद कप्तान ने अभ्यास बीच में ही छोड़ दिया। मामला मंगलवार (6 जून) का बताया जा रहा है। रोहित शर्मा ने 2022 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार के बाद विराट कोहली से सभी प्रारूप में कप्तान का पदभार संभाला था। बाद में वह टी20, फिर वनडे और अंत में टेस्ट टीम के कप्तान बने।
यह भी पढ़े:
WTC Final 2023: नई जर्सी में विश्व चैंपियन बनेगी टीम इंडिया, Adidas किट में BCCI ने शेयर की तस्वीरें
INDvsAUS: कहां देखें WTC Final 2023 का Live Telecast और Online Streaming?, पढ़े पूरी जानकारी