यूक्रेन की एक पत्रकार लाइव न्यूज शो में दांत गिरने की वजह से चर्चाओं में आ गई है। लेकिन इस घटना के दौरान भी वह बिना किसी हिचकिचाहट के अपना काम प्रोफेशनली करती रही। घटना के दौरान महिला एंकर के एक हाथ में पेपर्स थे और दूसरे हाथ से उसने अपने गिरते दांत को संभाला। लाइव शो में महिला एंकर ने स्तिथि को बेहद अच्छे से संभाल लिया। इस घटना का वीडियो खुद उस महिला एंकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर पूरी कहानी बताई।
खुद एंकर ने शेयर किया वीडियो
वाकया यूक्रेन के टीएसएन चैनल की महिला एंकर मारीच्का पडाल्को के साथ हुआ। मारीच्का ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘वाकई में लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान मेरा एक दांत गिर गया था। एक एंकर के तौर पर मेरे 20 सालों के करियर में यह बेहद चौंकाने वाला अनुभव रहा। लाइव ब्रॉडकास्टिंग शानदार होती है क्योंकि इसमें हमेशा कुछ न कुछ अप्रत्याशित होता है।’
View this post on Instagram
मारीच्का पडाल्को ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगा था कि लाइव शो के दौरान कोई इस घटना पर गौर नहीं करेगा। लेकिन मैंने अपने दर्शकों के ध्यान को कमतर आंका।’
View this post on Instagram
बच्ची की गलती पड़ी भारी
View this post on Instagram
मारीच्का ने बताया कि करीब 10 साल पहले उनकी बेटी ने मेटल घड़ी गलती से उनके दांत पर मार दी थी। जिसके बाद उन्होंने दांत का इलाज भी करवाया। उस वक्त डेंटिस्ट ने उन्हें ऐसे फलों को खाने से मना किया था जिन्हें आगे के दांतों से काटने की जरूरत पड़ती है। लेकिन कुछ समय तक उन्होंने परहेज किया और बाद में लापरवाही की। जिसका नतीजा सामने है। उन्होंने कहा %B