British musician Maxi Jazz passes away
ब्रिटिश संगीतकार मैक्सी जैज का निधन (British musician Maxi Jazz passes away) हो गया हैं। वह डांस ग्रुप फेथलेस (Dance Group Faithless) के प्रमुख गायक थे। फेथलेस बैंड (Faithless Band) ने शनिवार, 25 दिसंबर 2022 को एक फेसबुक पोस्ट के जरिये जैज के निधन की घोषणा की। मैक्सी जैज (Maxi Jazz) ने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। फेथलेस बैंड ने कहा ‘शुक्रवार रात मैक्सी जैज सोये थे लेकिन इसके बाद अगली सुबह वह जागे नहीं।’
फेथलेस बैंड ने फेसबुक पर लिखा,
‘हमारा दिल टूट गया है कि कल रात मैक्सी जैज का निधन हो गया। वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हमारे जीवन को इतने तरीकों से बदल दिया। उन्होंने हमारे संगीत को उचित अर्थ और संदेश दिया। वह सभी के लिए समय के साथ एक प्यारे इंसान थे और एक ज्ञान जो गहरा और सुलभ दोनों थे। वह एक शानदार गीतकार, डीजे, बौद्ध, शानदार मंच को प्रभावित करने वाले सुंदर व्यक्ति थे।’