शाहिद अफरीदी पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में काफी पसंद किये जाते है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी अपने समय के धाकड़ ऑलराउंडर रहे है। आक्रामक क्रिकेट के लिए मशहूर रहे अफरीदी की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अफरीदी कम ही बात करना पसंद करते है लेकिन उनके बारे में काफी सारी जानकारी इंटरनेट पर पहले से मौजूद है। यादगार इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रखने वाले अफरीदी की लाइफ काफी इंट्रेस्टिंग है। उनकी पत्नी का नाम ‘नादिया अफरीदी’ है। इस शादी से उनके चार बच्चियां है जिनका नाम अक्सा, अंशा, अज्वा और अस्मारा है।
महज 10 की उम्र में हुआ पहला प्यार
भले ही अब अफरीदी की शादीशुदा जिंदगी अच्छे से चल रही है। लेकिन शादी से पहले वह काफी रंगीन जिंदगी जीने के लिए जाने जाते थे। वैसे तो उनका स्टारडम इस कदर था कि, जब भी वह मैदान पर उतरते थे तो दर्शक दीर्घा में बैठी लड़कियां उनकी दीवानी हो जाती थी। एक इंटरव्यू के दौरान अफरीदी ने अपनी लव लाइफ को लेकर काफी दिलचस्प खुलासे किये थे। इस दौरान उन्होंने अपने पहले प्यार के बारे में मीडिया में खुलकर बातें कही थी, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। शाहिद ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहला प्यार उस वक्त हुआ था जब वह महज 9 या फिर 10 साल के रहे होंगे।
बिना अंजाम ही खत्म हुआ पहला प्यार
शाहिद कहते है कि छोटी सी उम्र में ही उन्हें अपनी स्कूल टीचर से प्यार हो गया था। उनके मुताबिक वह टीचर बेहद खूबसूरत थी। शाहिद बताते है कि स्कूल समय में जब वह पढ़ते थे तो सिर्फ अपनी टीचर के बारे में ही सोचा करते थे। वह अपनी टीचर से इतना ज्यादा आकर्षित थे कि उसके अलावा उनके दिमाग में कुछ और चलता ही नहीं था। हालांकि शाहिद का यह प्यार बिना किसी अंजाम के ही खत्म हो गया, जो होना भी था क्योंकि उनकी उम्र टीचर से काफी कम थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे शाहिद की शादी उनके मामा की बेटी नादिया से हुई है और उनसे उनके 4 बेटियां भी है। नादिया काफी खूबसूरत है।
जब मजाक-मजाक में हो गई शादी
सिर्फ पहला प्यार ही नहीं बल्कि शाहिद की शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प रहा है। शाहिद बताते है कि एक बार टीम के साथ टूर पर जाने से पहले उन्होंने अपने पिता से कहा था कि, उन्हें शादी करनी है और उनके लिए लड़की दूढ़ो। शाहिद बताते है कि उन्होंने यह बात अपने पिता से मजाक-मजाक में कही थी लेकिन पिता ने इसे सीरियस ले लिया। जब वह टूर से वापस लौटे तो उनके पिता ने उनकी मंगनी ‘नादिया’ के साथ तय करने की जानकारी दी। जिसे जानकर वह काफी हैरान थे लेकिन उन्होंने फिर शादी का फैसला कर लिया। इसके बाद साल 2000 में उनके मामा की बेटी नादिया से उनकी शादी हुई।
करीब 21 सालों का रहा करियर
बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर रहे ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने करीब 21 सालों तक पाक के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। अफरीदी उन चुनिंदा पाक क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल चुके है। वह साल 2008 में खेले गए पहले आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स टीम के सदस्य रहे थे। इस दौरान उन्हें पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था।
यह भी पढ़े: अपने अंग्रेज भक्त की जान बचाने अफगानिस्तान गए थे महादेव, पढ़े यह रोचक कथा
यह भी पढ़े: 1 जून से बदल जायेंगे Google Storage के नियम, ज्यादा स्पेस के लिए देना होगा चार्ज