टीवी से फिल्मों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान आज अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस खास अवसर पर हम आपको राधिका मदान के फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकरियां बता रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे राधिका ने अभी तक के अपने बॉलीवुड करियर में सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया है। जिनमें ‘पटाखा’, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ शामिल है। फिल्म अंग्रेजी मीडियम मार्च 2020 में ही रिलीज हुई थी।
पटाखा फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पटाखा’ से राधिका ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ सनाया मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और विजय राज जैसे कलाकारों ने लीड भूमिकाएं अदा की थी। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता हासिल हुई। लेकिन राधिका अपने अभिनय से फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दो और फिल्मों में काम किया।
सुपरफ्लॉप साबित हुई दूसरी फिल्म
उनकी दूसरी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाने में नाकाम रही। इस फिल्म में उनके अपोजिट नए कलाकार अभिमन्यु दासानी नजर आये थे। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई। 12 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया और सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसके बावजूद राधिका ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी बड़ी फिल्म पाने में सफल हो गई।
इरफान खान का बेटी का निभाया किरदार
बीते मार्च महीने में रिलीज हुई ‘अंग्रेजी मीडियम’ राधिका के करियर की तीसरी फिल्म है। जिसमें उन्होंने इरफान खान की बेटी का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। लेकिन बदकिस्मती से कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन हो गया, जिसका नकारात्मक असर फिल्म की कमाई पर हुआ। फिल्म में राधिका के पिता के किरदार में नजर आये इरफान खान का निधन बीते बुधवार को हुआ है, जिस पर राधिका ने दुःख व्यक्त किया।