Nia Sharma Birthday: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) 17 सिंतबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। आज वह अपने जीवन के 32 वर्ष पूरे कर चुकी हैं। निया ना सिर्फ अपने काम बल्कि अपनी बोल्डनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। निया शर्मा (Nia Sharma) का जन्म 17 सितंबर 1990 को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुआ। निया आज सीरियल्स से लेकर रियलिटी शोज तक में अपनी प्रतिभा से खूब धमाल मचा रही हैं।
निया शर्मा (Nia Sharma) की सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। हालांकि निया के लिए टीवी जगत में सफलता का ये सफर इतना आसान नहीं रहा। तो चलिए आज जन्मदिन के मौक पर जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी की कुछ खास बातें,
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं निया शर्मा
अभिनेत्री ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से ही की। कहा जाता हैं कि निया का अभिनेत्री बनने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने मीडिया स्टडीज की डिग्री हासिल की हैं और वह पत्रकार बनने का सपना देखा करती थी। लेकिन यकायक उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले और फिर वह टीवी जगत में भी आ गयी। टीवी पर अपने करियर की शुरुआत निया ने साल 2010 में ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ टीवी शो से की। जिसमें वह लोगों के बीच में जगह बनाने में असफल रही।
टीवी शो ‘एक हजारो में मेरी बहना है’ से मिली पहचान
2011 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुए टीवी धारावाहिक ‘एक हजारो में मेरी बहना है’ (Ek Hazaron Main Meri Behna Hai ) से निया को घर-घर में पहचान मिली। इस सीरियल में उन्होंने ‘मानवी’ नाम की लड़की का किरदार अदा किया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद निया ने लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्हें ‘जमाई राजा’ में लीड रोल मिला। इसके अलावा निया इश्क में मरजावा और नागिन 4 जैसे धारावाहिकों में भी नजर आई।
निया ने रियलिटी शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया। साल 2020 में उन्होंने फिर से फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में भी हिस्सा लिया और शो जीतकर टीवी इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा दी। फिलहाल वह ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ में अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
एशिया की टॉप सेक्सी महिलाओं में नाम
टीवी क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी बोल्ड इमेज के दम पर एशिया की 100 सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवाया। इस लिस्ट में उन्हें बॉलीवुड हीरोइन दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद तीसरा स्थान मिला था। सर्वे में निया ने आलिया और कैटरीना को भी पछाड़ दिया था।
यह भी पढ़े: