T20 World Cup 2022 के आयोजन में अभी कुछ महीने का समय शेष हैं। गत वर्ष हुए विश्वकप की तरह इस बार भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है। पिछली बार 2021 विश्वकप में पाकिस्तान के हाथों मुंह की खानी के बाद भारतीय टीम जल्द लय पकड़ने में नाकाम रही और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में इस बार भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान से ही है और इस मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं। 2022 टी20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरु होने के कुछ मिनट बाद ही सारे टिकट बिक गए। अब कुछ चुनिंदा टिकटों की बिक्री बाकी है, जो इसी सप्ताह पूरी होगी।
23 अक्तूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला 16 अक्तूबर को खेला जाएगा। वही, भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को है। रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले की टिकट की मांग सबसे ज्यादा आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे टूर्नामेंट के टिकट बेचने के अधिकार ‘ग्लोबल स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी’ के पास सुरक्षित है।
ग्लोबल स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी के ऐश चावला ने बताया “अब तक हमें अपने पैकेज का 40 फीसदी हिस्सा भारत में बेचा है। वहीं, उत्तरी अमेरिका में 27 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया में 18 फीसदी और 15 फीसदी यूके और दुनिया के बाकी हिस्सों में बेचा है। मेलबर्न में होटल के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं।
चावला के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मेलबर्न में लगभग 45-50,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है। सभी सामान्य टिकट कुछ मिनटों में बिकने के बाद अब केवल कुछ वीआईपी टिकट बचे हैं। कंपनी के मुताबिक भारत-पाक मैच टिकट मांग ज्यादा होने की वजह से ये दो महीने पहले बिक गए थे।
ICC की बाउंड्री क्लब टिकट बिकना बाकी
बता दे, आईसीसी ने हाल ही में बाउंड्री क्लब नाम से नए तरह की टिकट लॉन्च की है, जिसमें भारत-पाक मैच के लिए केवल 300 टिकट हैं, ये भी इस सप्ताह तक बिक जाएंगे। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की मांग दूसरे नंबर पर है।
कंपनी के मुताबिक अधिकांश टिकटों की बिक्री उन भारतीयों को हुई है जो ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे, लेकिन अफ्रीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों ने भी काफी बड़ी मात्रा में मैच की टिकट खरीदी है।