प्र 1 विंडोज में स्क्रीन सेवर होता है –
(अ) सॉफ्टवेयर को सुरक्षा प्रदान करने हेतु
(ब) कंप्यूटर के Unused के समय Image एवं Animation Display करने हेतु
(स) कंप्यूटर के Unused के समय सुरक्षा प्रदान करने हेतु
(द) उपरोक्त सभी
प्र 2 कंप्यूटर में से हाल ही में हटाई गई फाइलें कंप्यूटर में कहाँ सग्रहित होती है ?
(अ) रिसाइकिल बिन (ब) डेस्कटॉप
(स) टास्क बार (द) माई कंप्यूटर
प्र 3 किस की (Key) का उपयोग करके फाइल या फोल्डर को स्थायी रूप से हटा सकते है जिसके बाद वह फाइल रिसाइकल बिन में उपलब्ध नहीं रहेगी –
(अ) Shift + Del (ब) Ctrl + Del
(स) Shift + Cell (द) Ctrl + Delete
प्र 4 रिसाइकल बिन से फाइल को पुनः प्राप्त करने के लिये किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है –
(अ) रिस्टोर (ब) अनडिलीट
(स) मूव (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 5 निम्नलिखित में से किस विंडोज यूटिलिटी का उपयोग फाइलों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है –
(अ) विंडोज एक्सप्लोरर (ब) एम एस नोटपेड
(स) एम एस एक्प्लोरर (द) इंटरनेट एक्सप्लोरर
प्र 6 विंडोज एक्सप्लोरर का कार्य है –
(अ) नये प्रोग्राम जोड़ना (ब) सेटिंग्स बदलना
(स) सिस्टम रिस्टोर (द) फाइलों व फोल्डर को व्यवस्थित करना
प्र 7 किसी विंडोज एप्लीकेशन में सबसे ऊपर कौनसा बार होता है –
(अ) टाईटल बार (ब) मेन्यू बार
(स) टूल बार (द) स्टेटस बार
प्र 8 सभी विंडोज में ….. होता है, जो विंडो के शीर्ष पर स्तिथ होता है एवं प्रोग्राम के नाम को दर्शाता है।
(अ) मीनू बार (ब) टूल बार
(स) स्टेटस बार (द) टास्क बार
प्र 9 क्या किया जाना है, कंप्यूटर को यह निर्देश देना क्या कहलाता है ?
(अ) आपरेड़ (ब) कमांड
(स) इंटर (द) एग्जिट
प्र 10 ……. बटन पर मीनू होते है, जो आमतौर पर प्रयुक्त कमाण्डो को जल्दी से एक्सेस करवा देते है ?
(अ) मीनू बार (ब) टूल बार
(स) विंडो (द) फाइल