प्र 1 निम्नलिखित में से कौन – सा E-R डायग्राम में प्रयुक्त Entity का प्रकार है –
(अ) Weak Entity (ब) Strong Entity
(स) Other Entity (द) A & B Both
प्र 2 Weak Entity को दर्शाने हेतु प्रयुक्त होता है –
(अ) Simple rectangle (ब) Bold rectangle
(स) Circle (द) Triangle
प्र 3 एक डेटाबेस में एट्रीब्यूटस की Value…. को वर्णित करती है
(अ) Tuple (ब) Time
(स) View (द) Entity
प्र 4 Weak Entity किस पर निर्भर करती है –
(अ) Primary key पर (ब) Parent Entity पर
(स) A & B Both (द) None of these
प्र 5 वह Entity जिसके पास primary key होती है, वो Entity कहलाती है –
(अ) Strong Entity (ब) Weak Entity
(स) Partial Entity (द) Regular Entity
प्र 6 एंटिटी से प्राप्त Primary key (प्राइमरी ‘की’) क्या कहलाती है –
(अ) Primary key (ब) Strong entities
(स) Weak entities (द) उपरोक्त सभी
प्र 7 एंटिटी सेट, जिसमे प्राइमरी की बनाने के लिए पर्याप्त फील्ड नहीं होते है, क्या कहलाता है –
(अ) स्ट्रांग एंटिटी सेट (ब) वीक एंटिटी सेट
(स) सिम्पल एंटिटी सेट (द) प्राइमरी एंटिटी सेट
प्र 8 निम्नलिखित में से किसके द्वारा E-R डायग्राम में एंटिटी का सेट व्यक्त किया जाता है –
(अ) Rectangle (आयत)
(ब) Ellipse (परवलय)
(स) Diamond box (डायमण्ड बॉक्स)
(द) Circle (वृत)
प्र 9 DBMS में ….. का प्रयोग database के structure को चित्रों के format में describe करता है –
(अ) E-R Model (ब) M-R model
(स) S-R model (द) D-R model
प्र 10 डाटा प्रबन्ध मॉडल DBMS के अन्तर्गत entities के मध्य relationship दर्शाने हेतु प्रयुक्त Model है –
(अ) E- R model (ब) R-R model
(स) Entity relationship model
(द) A & C Both